नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रावनरुंडी रोड़ पर चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार नीमच सिटी हम्माल मोहल्ला निवासी अकरम पिता अब्दुल सलीम कुरैशी उम्र 33 वर्ष को कुछ लोगो ने गाड़ी रोककर मारपीट की व धारदार हथियार से वार कर दिया। घायल अकरम ने बताया कि वह रावतखेड़ा की ओर से आ रहा था तभी मीणा मोहल्ला निवासी दीपू व कुछ अन्य अज्ञात व्यक्ति पीछे से आये और गाड़ी रोककर मारपीट करने लगे और चाकू से मेरे पेट पर हमला कर दिया। घायल ने अपने साथ लूट होना भी बताया जिसमें गले में पहने सोने का पेंडल व जेब में रखे रुपये भी ले गए। फिलहाल घायल अकरम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। वही इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस को की गई।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653