रेल में किन्नरों के समूह ने युवक को बुरी तरह पीट पीटकर की हत्या, समाजजनों में आक्रोश, सीएम के नाम ज्ञापन सौप कठोर कार्यवाही की मांग

Spread the love

नीमच। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान विश्वकर्मा काष्ट एवं लौह कला कल्याण संघठन मध्यप्रदेश के बैनर तले जांगिड़ ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर के द्वारा एक आवेदन सौपा गया जिसमें बताया कि 13 मार्च 2025 को गोंडवाना एक्सप्रेस में भोपाल से विदिशा जाते समय आदर्श विश्वकर्मा नामक युवक के साथ किन्नरों के समूह द्वारा मारपीट कर उसकी हत्या कर उसे गंजबासौदा के लाल पठार पर रेल्वे ट्रैक पर फेंक दिया गया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के वायरल वीडियो के माध्यम से हुई। यह एक निन्दनीय घटना है एवं रेल प्रशासन को रेल में किन्नरों के प्रवेश पर आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। ताकि आगे भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना घटित न हो सके। उक्त घटना से विश्वकर्मा समाज में भारी असंतोष तथा आक्रोश व्याप्त है। रेल्वे में सफर कर रहे युवक को विदिशा उतरना था किंतु विदिशा में नहीं उतरने दिया और उसके साथ मारपीट करते हुये उसे गंजबसौदा तक ले जाकर उसकी हत्या कर रेल्वे ट्रैक पर फेंक दिया गया। घटना के समय जी.आर.पी. पुलिस उक्त गौड़वाना एक्सप्रेस में ड्यूटी पर थी, उसके बावजूद इस प्रकार की दर्दनाक घटना घटित होना जी.आर.पी. व रेल्वे प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए व मृतक के परिवार के सदस्यों को 5 करोड़ मुआवजा राशि उपलब्ध कराये जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा