टीचर कॉलोनी में हुई चोरी का पर्दाफाश, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार, सोने व चांदी के आभूषण जप्त

Spread the love

नीमच। बीते दिन 10 मार्च को नीमच के टीचर कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई थी जिसका एसपी अंकित जायसवाल ने गुरुवार को कंट्रोल रूम में एक प्रेस वार्ता संबोधित कर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया। बता दे कि फरियादी रजनीश पिता सुनील सोनी निवासी टीचर कॉलोनी के घर से लाखों रूपये के सोेने व चॉदी के आभुषण व नगदी चुराने की घटना हो गई थी। जिसका खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि उक्त घटना में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 30 ग्राम सोना, 05 किलो 500 ग्राम चॉदी, 7 हजार रूपयें नगदी सहित आरोपी ने घटना वक्त पहने कपडे व लोहे के सरिये को जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं। चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ आदित्य मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी छापीहेडा निरीक्षक सुनील केवट का विशेष योगदान रहा है। उक्त चोरी की वारदात को आरोपी द्वारा 10 मार्च को अंजाम दिया गया था। जिसमें फरियादी रोजाना की तरह अपनी दुकान पर गया था व उसकी माता घर पर अकेली थी। उक्त दिनांक को दोपहर 03 बजे लगभग जब उसकी माता घर पर ताला लगाकर पुजा करने मंदिर गई थी जो शाम 06 बजे करीब वापस घर पर आई तो देखा घर का ताला टूटा होकर घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के आभुषण व नगदी नही थे। केंट पुलिस को सूचना मिलते ही अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में गठित टीम व सायबर टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना स्थल एवं उसके आसपास सहित बस स्टेंण्ड़ नीमच से लेकर मंदसौर तक के सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त फोटो एवं वीडियों को आसपास के सभी जिलों में सर्कुलेट किया जाने पर चोरी की वारदात में राजगढ़ के आरोपी होने की पुष्टि होने पर प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा आरोपी राधेश्याम पिता मांगीलाल तंवर, उम्र 50 साल, निवासी छापीहेडा जिला राजगढ को पकड़ा जाकर आरोपी से गहन पुछताछ करते उक्त आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। वही चोरी किए आभूषण व नगदी जप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा