नीमच। आईपीएल सीजन शुरू होते ही अवैध क्रिकेट सट्टे को चलाने सटोरियों ने अपने अड्डे जमा लिए है। नीमच के कई नामचीन सटोरियों ने अपने ठियो पर अवैध सट्टे का कारोबार शुरू कर दिया हैं। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि आईपीएल सीजन में नीमच के एक बुक्की ने अपना ठिया छोटीसादड़ी में बना लिया। जो इन दिनों अपने अवैध सट्टे के कारोबार को संचालित कर रहा हैं। सूत्रों की माने तो नीमच में बीते करीब 2 साल पहले बंगला नम्बर 60 के एक मकान से अपने अवैध सट्टे को शुरू करने वाले सौरभ का वर्तमान में शक्तिनगर विस्तार में आलीशान बंगला हैं। अवैध सट्टे में काली कमाई करने वाले सौरभ को बीते महीने राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने भी धरदबोचा था। जहाँ से करीब 76 लाख का अवैध सट्टा पकड़ाया था। वही सौरभ के कई सहयोगी इस अवैध सट्टे में धराए थे। जिसके बाद नीमच की बघाना पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर सौरभ को नीमच लाई थी। सूत्र बताते हैं कि नीमच के इस नामचीन सटोरिए पर कई प्रकरण भी दर्ज हैं जिसके बावजूद इसके द्वारा इस काले कारनामे को अंजाम दिया जा रहा हैं। बता दे कि यह सटोरिया पिछले आईपीएल के फरार चल रहा था। जो वर्तमान आईपीएल में सक्रिय होकर राजस्थान के छोटीसादड़ी में अपने गुप्त अड्डे से क्रिकेट के अवैध सट्टे को संचालित कर रहा हैं। इसके द्वारा 4 से 5 गुर्गे रुपये बटोरने के लिए रखे हुए हैं। जो इसके इशारो पर आई डी बाटने व अवैध सट्टे का खेल करने में सक्रिय हैं। अब देखना होगा कि क्या कानून के लंबे हाथ इस सटोरिए तक पहुचेंगे? या अवैध सट्टे का यह कारोबार ऐसे ही चलता रहेगा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 436 नीमच। जिले में जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस […]