मंदसौर। मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा दिनांक 21 से 23 अक्टूबर 2024 को किया गया। प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच की दो छात्राओं कु.आमना कुरेशी एवम कु. योगिता बीए द्वितीय वर्ष ने उज्जैन संभाग के हॉकी दल का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता का पहला मैच रीवा संभाग और उज्जैन संभाग के मध्य खेला गया, जिसमें उज्जैन संभाग ने रीवा संभाग को 7-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में आमना कुरैशी ने 01 गोल का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पहला सेमीफाइनल मैच जबलपुर संभाग ओर उज्जैन संभाग के मध्य खेला गया, जिसमें उज्जैन संभाग ने 2-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मैच ग्वालियर संभाग और उज्जैन संभाग के मध्य खेला गया जिसमें उज्जैन संभाग ने 3-1 से हराते हुए राज्य स्तरीय हॉकी महिला प्रतियोगिता का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। उक्त मैचों के दौरान महाविद्यालय की दोनों छात्राओ ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महत्वपूण योगदान दिया। छात्राओ की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल.जाट, क्रीड़ा अधिकारी संजीव थोरेचा, विक्रम मेरावत, क्रीड़ा समिति संयोजक डॉ. आर.के. गुजेटिया एवं स्टाफ सदस्यो ने दोनों छात्राओ को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेशित की l क्रीड़ा अधिकारी संजीव थोरेचा ने बताया, कि दोनों छात्राएं आगामी दिनों में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हॉकी महिला दल का प्रतिनिधित्व करते हुए पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेगी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 65 नीमच। सामाजिक, पारमार्थिक और धार्मिक आयोजनों के कुशल संचालन में प्रमुखता दिखाने वाले अंचल के युवा समाजसेवी अरुल अशोक […]