नीमच। भारतीय जनता पार्टी कुशा भाऊ ठाकरे मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर दास बैरागी (राबड़िया) कुशा भाऊ ठाकरे भाजपा मंडल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार प्रवास कर रहे हैं एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं । दिनांक 29 दिसंबर रविवार को कानाखेड़ा एवं आसपास गांव में प्रवास किया ।जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह साफा बंधवाकर माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया जा रहा है पहली बार अध्यक्ष बनने के बाद बैरागी का क्षेत्र में प्रथम प्रवास पर हे जहा मंडल अध्यक्ष बैरागी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया ।भारतीय जनता पार्टीएक ऐसी पार्टी है जहां ईमानदारी से कार्य करने वाले को हमेशा सम्मान मिलता है जिसका परिणाम आप सभी के सामने हैं मुझे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने कार्यकर्ता से मंडल अध्यक्ष तक लाकर बिठा दिया है, और पार्टी ने और आपने मुझ पर जो विश्वास जताया उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, बुथ अध्यक्ष,जनप्रतिनिधि,एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 8 पालसोडा। भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के निर्देशानुसार भाजपा शक्ति केंद्र पालसोड़ा पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धा […]
Spread the love Post Views: 45 नीमच।(पालसोड़ा) भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर दास बैरागी (राबड़िया) का कुशा भाऊ ठाकरे मंडल […]