अपराधियों पर सख्त कार्यवाही, सोशल मीडिया पर निगरानी, जुआरियों पर दबिश के निर्देश, एसपी ने समीक्षा बैठक कर थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को दिए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा आज दिनांक 07.11.2024 को पुलिस नियंत्रण कक्ष नीमच पर अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक के दौरान एसपी अंकित जायसवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पुलिस कप्तान ने बैठक में निर्देशित किया कि असामाजिक तत्वों तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालें एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की शोहरत रखने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करना। संपत्ति संबंधी अपराधों नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी एवं अन्य चोरी में लिप्त आरोपियों का पता लगाया जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करना। लंबित अपराध, चालान, माल, मर्ग का निराकरण करना। सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों में विधिनुसार कार्यवाही कर निराकरण करना। ऐसे स्थान जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़-छाड़ की घटनाए अधिक होती है उन स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर अवेयरनेस कैंप आयोजित करना। स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटो की अधिक से अधिक तामिली करना, विशेष रूप से लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी करना। वाहन चोरी एवं अन्य चोरियों के स्पॉट चिन्हित कर आरोपियों का पता लगाना। ऐसे स्थान जहां पर आरोपियों आवागमन अधिक होता है या आपराधिक घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है ऐसे समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना। थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाना तथा सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करना। समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों में प्रभावी रात्री एवं प्रभात गश्त की जाकर संदिग्धों की लगातार चैकिंग करना। आदतन अपराधी जिनके विरूद्ध दो या दो से अधिक अपराध है उनकी चैकिंग कार्यवाही करना, यदि वे पुनः अपराध में लिप्त होते है तो कार्यवाही करना। जिला बदर आरोपियों की लगातार चैकिंग करना। महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों के आरोपियों की चैकिंग कर कार्यवाही करना। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करना। सोशल मिडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करना। और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया, अअपु जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर, अअपु मनासा विमलेश उईके, रक्षित निरीक्षक, रक्षित केन्द्र नीमच, जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा