बेहतर पुलिसिंग सहित आगामी त्यौहारों के मद्देनजर एसपी ने ली समीक्षा बैठक, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने सभी अधिकारी को दिए निर्देश, महिलाओं एवं बालिकाओं पर घटित अपराधों के आरोपियों के विरूद्व हो कठोर कार्यवाही

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 27.09.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की ली बैठक, आगामी त्यौहारों नवरात्रि एवं दशहरा के दौरान जिलें में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को पूर्णतः सावधानी बरतने एवं थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने संबंधी निर्देश दिये गयें। ●महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाओं में लिप्त आरोपियों के विरूद्व करें कठोर कार्यवाही।
●महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।
●सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति के साथ साथ ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी भी तय कर प्रकरण में आरोपी बनाया जावेंगा।
●आसामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तथा सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की शोहरत वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करवाये।
●थाना प्रभारी स्कुल बसों एवं अन्य बसों के चालकों एवं परिचालकों का वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें।
●थाना प्रभारी लगातार अपने क्षैत्र में भ्रमण करें तथा संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट आवश्यक रूप से लगावें।
●वाहन चैकिंग के दौरान आमजनता से सद्व्यवहार करें।
●थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी स्वंय रात्रि में क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
● समस्त थाना प्रभारी सायःकाल रोलकाल के बाद अपने अधिकतम बल के साथ शहर/कस्बा भ्रमण आवश्यक रूप से करें।
●लम्बे समय से फरार आरोपियों की गिरफतारी सुनिश्चित करें।
●सम्पत्ति संबंधी अपराधों एवं वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाए अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, अअपु मनासा श्री विमलेश उईके, अअपु जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर, जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित स्टेनों शाखा, रीडर शाखा एवं जिला विशेष शाखा के प्रभारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा