विधवा महिला की हक की कृषि भूमि हड़पने के प्रयास, बुजुर्ग के साथ मारपीट, पीड़िता पहुँची एसपी के दर, कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी पर लगाए साठगांठ के आरोप, कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा आवेदन
नीमच। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाँता निवासी एक विधवा महिला द्वारा गुरुवार को एसपी कार्यालय में एक आवेदन दिया गया। जिसमें पीड़िता महिला की कृषि भूमि पर जबरन उसके जेठ द्वारा कब्जा किया जा रहा हैं। आवेदन में पीड़िता महिला सूरजीबाई पति स्व. मांगीलालजी बंजारा निवासी ग्राम दाँता ने एसपी अंकित जायसवाल के नाम आवेदन देते हुए बताया कि मैं 65 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला हूं तथा अपना कृषि कार्य कर जैसे तैसे जीवन यापन करती हूं। विपक्षीगण बसंतीलाल पिता बालु बंजारा, बालु पिता गंगाराम बंजारा, मुकेश पिता बालुराम बंजारा, शिवलाल पिता बालुराम बंजारा, प्रहलाद पिता शिवलाल बंजारा जन-धन एवं बलशाली व्यक्ति हैं, जो कि येन-केन प्रकार से जबरन मेरे नाम की आधिपत्य की मौजा दांता स्थित कृषि भूमि को छिनना चाहते है तथा इसी दुर्भावना से मुझ प्रार्थीया विधवा महिला को विगत 04-05 माह से परेशान एवं प्रताड़ित कर रहे है तथा मेरी सोयाबीन की फसल आने पर जब प्रार्थीया फसल निकालने गई तो विपक्षीगण ने प्रार्थीया के साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिसकी मेरे द्वारा पुलिस थाना कुकडेश्वर में रिपोर्ट की, किन्तु प्रार्थीया की रिपोर्ट पर से थाना प्रभारी कुकडेश्वर द्वारा आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई हैं व अब तो मेरी रिपोर्ट लेने से भी इंकार कर दिया है। विधवा महिला ने अपने आवेदन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी मिलीभगत के कारण विपक्षीगण द्वारा प्रार्थीया के साथ निरंतर गाली गलोज कर अन्याय करने व मेरी भूमि छिनने का प्रयास किया जा रहा हैं। थाना प्रभारी कुकडेश्वर ने पूर्णतः विपक्षीगण से साठगांठ कर ली है, जिसके चलते थाना प्रभारी महोदय उल्टा मुझे झूठे अपराध में फसाने की धमकीयां देते है, किन्तु मेरी रिपोर्ट पर से विपक्षीगण के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं करते हैं व यदि विपक्षीगण, मुझ प्रार्थीया के विरूद्ध रिपोर्ट करते है, तो उसे तुरंत ले लेते हैं व थाना प्रभारी कुकडेश्वर मेरे विरूद्ध कार्यवाही करने पर आमादा होते हैं। विपक्षीगण ने गत दिनांक 09/10/2024 को रात्रि में गुपचुप तरीके से जबरन मेरी भूमि हांक दी, जिसकी जानकारी मुझे आज प्रातः अपनी कृषि भूमि पर जाने पर हुई हैं, किन्तु थाना प्रभारी द्वारा उक्त आरोपीगण का ही पक्ष लेने से मुझे उनसे न्याय की कोई उम्मीद नहीं है तथा मुझे पूर्ण आशंका है कि विपक्षीगण ने थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर की जेब भर दी है, इसलिये थाना प्रभारी कुकडेश्वर मेरे द्वारा की जाने वाली रिपोर्ट को नहीं लेते है व विपक्षीगण की रिपोर्ट लेते तथा थाना प्रभारी कुकडेश्वर रूपयों के लालच में मुझ विधवा महिला के साथ सरासर अन्याय कर रहे हैं। विपक्षीगण ने फर्जी दस्तावेजी कार्यवाही कर मेरे नाम मालकी आधिपत्य की भूमि को भी अन्य को बिक्री कर दिया है व चार सौ बीसी की है, किन्तु थाना प्रभारी कुकडेश्वर द्वारा अब तक विपक्षीगण के विरूद्ध धौखधड़ी तक का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया हैं। इससे स्पष्ट है कि विपक्षीगण व पुलिस कुकड़ेश्वर में आपस में पूर्णत मिले हुए हैं, जबकि विपक्षीगण मुझ प्रार्थीया को निरंतर धमकीयां दे रहे है कि पुलिस कुकडेश्वर पुरी तरह से हमारे कहने में है, तुम थाने पर जाओगे, उल्टा तुम्हारे खिलाफ ही मुकदमा बनेगा, क्योंकि हमनें थाना प्रभारी कुकडेश्वर को पेट भरके रूपये खिला रखे हैं तथा मेरे साथ माँ बहिन की गाली गलोज की व मुझे यह भी धमकी दी कि यदि तुने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के यहां शिकायत की तो हम तुझे जैसे तेरे पति को जान से मारा था, वैसे ही तुझे भी जान से खत्म कर देंगे। दिए गए आवेदन में पीड़िता विधवा महिला ने मांग की हैं कि विपक्षी गणों व थाना प्रभारी कुकडेश्वर के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर मुझ प्रार्थीया के साथ न्याय किया जावे एवं विपक्षी द्वारा मेरी भूमि को छुड़ाया जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 326 नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक […]
Spread the love Post Views: 409 https://youtu.be/eZBiT9MZCSg?si=4i0o7BR_lkBpNli- नीमच। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये […]