सावन की आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा एक समय में तीन कार्य, शासन को किया जा रहा गुमराह, केंद्र पर उपस्थिति दर्ज कर किए जा रहे अन्य कार्य, क्या राजनीतिक दबाव से नही हो रही कार्यवाही? मामला पहुँचा कलेक्टर तक
नीमच। बीते दिनों एक उज्जैन में सरपंच और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पीटते दिखी। वही वीडियो वायरल का जिले में इतना असर हुआ कि उक्त कार्यकर्ता के गड़े मुर्दे उखड़ कर सामने आ रहे हैं। बता दे कि ग्राम सावन की आंगनवाडी कार्यकर्ता पुजा मेघवाल पिता बगदीराम मेघवाल, केन्द्र सावन क्रमांक 06 पर आंगनवाड़ी कार्यालय में कार्यरत है। जिसका वीडियो बीते दिनों उज्जैन में सरपंच के साथ वायरल हुआ था। जिसमें सरपंच की दूसरी पत्नी ने कार्यकर्ता को जमकर धोया। वही इस मामले के बाद आंगनवाड़ियों में हो रही गड़बड़ी उजागर हो रही हैं। जिसमें ग्राम सावन में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा कटारिया की शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी ताराचंद मेहरा तक पहुँची हैं। बता दे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा अपने पद पर रहते हुए एक समय मे तीन काम करके शासन को गुमराह कर रही हैं। पुजा मेघवाल आंगनवाडी कार्यालय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कर ज्ञानोदय कालेज मनासा से रेगुलर बी.एड. की पढाई करने चली जाती हैं जिसका विभाग से बीएड करने हेतु कोई परमिशन नही है। पुजा मेघवाल के द्वारा माह जनवरी 2024 में बीएड के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर एवं माह जुलाई 2024 में द्वितीय सेमेस्टर की परिक्षा दी हैं। जिसके लिए विभाग से कोई अवकाश भी नहीं लिया गया हैं। कार्यकर्ता पुजा मेघवाल के द्वारा स्वयं को केन्द्र पर भी उपस्थित बताया जाता हैं। तथा बी एड की परिक्षा भी दी जाती है। एवं जनशोर्य नामक एनजीओ में भी कार्यकर्ता पुजा मेघवाल के द्वारा काम किया जा रहा है एवं 15600 तनख्वाह ली जा रही है। बी एड करने से उक्त कालेज के द्वारा छात्रवर्ती भी ली जा रही हैं। जबकि शासन के नियमानुसार एक व्यक्ति एक समय में एक ही कार्य सम्पादित कर सकता हैं। किन्तु आगनावाडी कार्यकर्ता पुजा मेघवाल के द्वारा एक साथ तीन काम कर विभाग को गुमराह किया जा रहा हैं। पूर्व में कई शिकायत पूजा की हो चुकी थी परंतु उसपर कोई कार्यवाही नही की गई। विभाग के अधिकारीयो राजनीतिक दबाव के चलते पूजा कटारिया पर कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं। जबकि कितनी बार केन्द्र निरक्षण के दौरान पुजा मेघवाल अनुपस्थित रहती हैं। वही इस बार भी शिकायत हुई हैं अब देखना होगा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर किस तरह की कार्यवाही होती हैं? या फिर राजनेतिक दलालो के दबाव में अधिकारी कोई कार्यवाही नही करेंगे। वही इस मामले में जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से फोन पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है मैं दिखवाता हूं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 304 मंदसौर। अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर […]
Spread the love Post Views: 267 नीमच। माननीय मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक, जिला नीमच अंकित जायसवाल व अतिरिक्त […]
Spread the love Post Views: 714 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थाे की तस्करी […]