- प्रकरण में 04 करोड़ 50 लाख रूपये का अवैध डोडाचूरा जप्त
- आरोपियों द्वारा पूर्व में भी की जा चुकी है मादक पदार्थ की तस्करी
- पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु बने 02 गुना प्रकरण एवं आरोपी गिरफ्तार
- पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मादक पदार्थ अफीम एवं डोडाचुरा 03 गुना ज्यादा जप्त
पंजाब के तस्कर नीमच की ओर से क्विंटलो में ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, फिर सामने आई नयागांव पुलिस, तलाशी के दौरान मिला 44 क्विंटल 15 किलोग्राम डोडाचूरा, दो पंजाबी तस्कर गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा, स्रोतों के जांच में जुटी पुलिस, नयागांव चौकी को मिली बड़ी सफलता
