नीमच। धाकड़ दंपत्ति डॉ. लाड धाकड व डॉ. योगेन्द्र धाकड़ की 6 वर्षीय पुत्री ने 8 व 9 जून को उदयपुर में आयोजित 22वी राष्ट्रीय कराटे चैंपियंसशिप में फिर गोल्ड मेडल जीतकर नीमच का मान बढ़ाया है। कई राज्यों से आए खिलाड़ियों से जीतकर अनघा धाकड़ ने फाइनल में जीत प्राप्त की खास बात यह है कि अनघा धाकड़ का कराटे में यह तीसरा गोल्ड मेडल है (2 बार नैशनल, 1 स्टेट गोल्ड) अनघा धाकड़ पिछले 1 वर्ष से कोच मीरा थापा के मार्गदर्शन में CRPF में ट्रेनिंग ले रही है। पिछले 1 साल में अनघा धाकड़ ने नैशनल कराटे चेम्पियनशिप में लगातार 2 गोल्ड मेडल, 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है व म. प्र. राज्य कराटे चेम्पियनशिप में 1 गोल्ड मेडल, 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते है। खेल के साथ साथ डॉक्टर धाकड़ दंपति की पुत्री अनघा पढ़ाई में भी अव्वल है। वही अनघा धाकड़ ने स्वर्ण पदक जीतकर नीमच का नाम रोशन किया हैं। जिसके नीमच आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही क्षेत्र वासियों ने अनघा को बधाई शुभकामनाएं दी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 714 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थाे की तस्करी […]