रिपोर्ट-सुनील माली
नीमच। नगर सरवानिया महाराज में नीमच सिंगोली रोड पेट्रोल पंप पुलिस चौकी के यहां से धामनिया लासूर चौराहा तक धूल से नगरवासी व राहगीर परेशान हो रहे, नगरवासी और आम जनता की समस्या नगर परिषद को दिखाई नहीं दे रही, रविवार नगर के वार्ड नंबर 14 में नगर के मुख्य रोड पर एक निजी दुकान की ओपनिंग पर नगर परिषद सरवानिया महाराज की फायर ब्रिगेड से दुकान के बाहर व रोड़ पर पानी का छिड़काव किया, ऐसी मेहमान नवाजी नगर के धार्मिक व सार्वजनिक काम में दिखाई नही दी जाती जबकि धूल से वार्डवासी और नगर की आम जनता और रोज रोड़ पर आने जाने वाले राहगीर रोज परेशान हो रहे हैं, वह नहीं दिखाई दे रहा। वार्ड पार्षद व नगर परिषद उपाध्यक्ष से इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना है कि मुझे नहीं पता इस बारे में की फायर ब्रिगेड से पानी का छिड़काव क्यों और किसके कहने पर करा गया, नगर परिषद वैसे यह सुविधा तो नगरवासी के लिए बहुत कम उपलब्ध करवाती है पर नगर परिषद के जिम्मेदार ऐसी सुविधा को कैसे और किसके लिए उपलब्ध करवाते व उपयोग करते हैं, यह नगर की जनता ने रविवार को दुकान मुहूर्त के दौरान अपनी आँखों से देखा है,कुछ समय पहले नगर में गौ रक्षादल द्वारा एक शाम गौ माता के नाम का आयोजन किया था, आयोजन दौरान उस समय नगर परिषद ने कोई भी सुविधा कार्यक्रम में उपलब्ध नहीं करवाई थी तब गौ रक्षादल के सदस्यों ने रास्ते पर खुद ही ने ही चुने कि लाइनिंग, नाली में दवाई का छिड़काव किया था कार्यक्रम स्थल पर साफ़ सफाई भी खुद ने की थी। क्योंकि वह आयोजन किसी नेताजी का नहीं होकर गौभक्तो का धार्मिक व सार्वजनिक आयोजन था, वैसे देखा जाए तो कुछ समय से नगर परिषद गौ माता कार्यक्रम, रावण दहन आर्केस्ट्रा व अपने चर्चित कर्मचारी को लेकर तो कभी श्रमिक कार्ड से मिलने वाली साइकिलों के वितरण को लेकर सुर्खियों में रही है, पर ऐसे कई मामले है, जिस पर नगर परिषद सीएमओ को नगर कि जनता की सुविधा के लिए इस पर विशेष रूप से ध्यान देने कि जरुरत है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 775 दबंग मालवा-मंदसौर। पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा महिला संबंधी गंभीर घटनाओ में तुंरत संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही […]