नगर सरवानिया महाराज में गौसेवा पर गोरक्षा दल के सदस्यों की निःस्वार्थ सेवा पर एक आलेख

Spread the love

रिपोर्ट-सुनील माली
सरवानिया महाराज। नगर सरवानिया महाराज के कुछ युवाओ गौभक्तो मन में गौ सेवा का विचार आया तो उन्होंने कुछ समय खुले मैदान में गौसेवा की , लेकिन खुले में गायों की सेवा में कई परेशानीया होने से गौभक्त रूपलाल पाटीदार मुकुंदपुरा ने वार्ड नंबर 01 में अपने भूखण्ड को गौ सेवा के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया गया और गायो की सुरक्षा व बरसात के लिए टिन सेट नगर के दानदाता के सहयोग से उतारा गया और गायो सुरक्षा व सुविधा के लिए लोहे की जाली लगवाई जिसका नाम रखा गया l गौ सेवा उपचार केंद्र और रूपलाल पाटीदार खुद भी गो सेवा से जुड़े और नगर के कई युवा भी गौ सेवा से जुड़ गए , जिससे गौरक्षा दल नाम रखा गया और निः स्वार्थ भाव गौसेवा कर रहे है l गौ सेवा उपचार केंद्र में गौ भक्त व दान दाताओं के सहयोग से ट्यूबलाइट और पंखे लगाये गए और उन्ही के सहयोग से प्रतिदिन हरी घास,गुड़,खाल कपास्या गायों को खाने में दिए जाते गौरक्षा दल द्वारा नगर परिषद में गौमाता उपचार केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवेदन भी दिया गया और सहयोग कि अपेक्षा की गई, गोसेवा उपचार केंद्र पर सत्तारुढ़ दल के नेता कई बार आये और गोरक्षा दल के सदस्यों के गौसेवा करने पर काफी प्रशंसा भी की और फोटो खिंचवा कर अपनी गौमाता प्रति आस्था व निष्ठा भी व्यक्त कि लेकिन नेताओं ने गौ माता व गौमाता के रहने के लिए अभी तक अपने स्तर पर कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किया गया लेकिन अभी भी गौ सेवा उपचार केंद्र पर गौ रक्षा दल के सदस्य निस्वार्थ भाव से गौ भक्त और दानदाताओं के सहयोग से गायो कि सेवा और बीमार गायो का उपचार कर रहे हैं गौ सेवा के लिए तत्पर रहने पर व निस्वार्थ भाव से गायों की सेवा करने पर गोरक्षा दल के सदस्यों की नगर व आसपास क्षेत्र में अच्छी खासी पहचान बन गई है l नगर और आसपास के क्षेत्र की जनता ने गौरक्षा दल के सदस्यों की अनुकरणीय सेवा पर कई बार सराहना हो चुकी है l विगत दिनों को गोरक्षा दल द्वारा गौ भक्त व जनता के सहयोग से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के एक शाम गौ माता के नाम से भव्य भजन संध्या रखी गई थी l जिसमें बड़ी संख्या में गोभक्त व आसपास क्षेत्र की जनता देखना सुनने के लिए आये थे, लेकिन भव्य भजन संध्या में नगर परिषद का किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं रहा था l नगर परिषद ने किसके कहने पर कार्यक्रम से किनारा किया यह विषय अलग है,लेकिन नगर परिषद के असहयोगात्मक रवैया से गौभक्तो में काफ़ी नाराजगी रही और नगर परिषद के प्रति गौभक्तो व जनता का आक्रोश भी देखा गया, जो नगर में चर्चा विषय बन गया था तो भव्य भजन संध्या संपन्न होने के कुछ दिन बाद गो भक्तों की नाराजगी दूर करने के लिए नगर परिषद ने आनन फानन में एक मीटिंग रखी गई, जिसमें गौसेवा उपचार केंद्र के लिए भूमि का आवंटन और पशुओ को खुले में छोड़ने के लिए 2100 रुपए का जुर्माना का प्रस्ताव लिया गया l जो नगर परिषद का बहुत ही सराहनीय निर्णय रहा है, लेकिन पशु मालिकों के जुर्माना के संबंध में नगर परिषद द्वारा इसका कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया है और ना हीं अलाउंस किया गया है, जिससे पशु मालिको इस संबंध में यह जानकारी ही नहीं है कि पशु खुले में छोड़ने पर जुर्माना है, नगर परिषद नगर द्वारा गौमाता उपचार केंद्र के लिए के भूमि आवंटित कर नगर व क्षेत्र लिए एक मिसाल कायम कर सकती है परन्तु अब नगर में चर्चा विषय यह बना हुआ है कि नगर के मुख्य रोड के पास की संपूर्ण शासकीय भूमि पर प्रभावशाली भूमाफियो का अवैध कब्जा है, गौ माता उपचार केंद्र के लिए मुख्य रोड़ पर भूमि आवंटित करना नगर परिषद के लिए सबसे बड़ी चुनौती है l खेर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव है , वे शख्त मुख्यमंत्री के रूप में पहचाने जाते हैं l यदि नगर परिषद की पूर्ण दृढ़ इच्छा शक्ति होगी तो निश्चित ही नगर के मुख्य रोड पर गौ माता उपचार केंद्र के लिए भूमि आवंटित होगी, और नगर में बड़ा गौमाता उपचार केंद्र बनेगा और गौ रक्षा दल व गौभक्त सुचारु रुप सेवा कर सकेंगे। जो नगर परिषद के द्वारा नगर व क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी व सौगात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा