सीसी सड़क निर्माण में ग्राम पंचायत की लापरवाही, नाली नही होने से ग्रामीण परेशान, घरों के बाहर जमा हो रहा पानी, एकत्रित होकर पहुँचे ग्रामीण जनसुनवाई

Spread the love

दबंग मालवा नीमच। जनपद पंचायत नीमच की ग्राम पंचायत रेवली देवली के ग्राम पिपलिया नाथावत के ग्रामीण मंगलवार को एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां ग्राम वासियों ने कलेक्टर के नाम एक आवेदन सौपा और बताया कि समस्त ग्राम वासी पिपलिया नाथावत के होकर तथा वर्तमान में ग्राम में शासन द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिससे सडक उची हो गई तथा नाली ना होने के कारण घरो में पानी भरने की नौबत आ रही है। वही वर्तमान में बारिश होने वाली है जिससे पुरे गाँव में पानी जमा हो जावेगा व रहवासियों के घरो में घुस जाएगा। कलेक्टर कार्यालय में मौजूद ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त निर्माण कार्य में सीसी सड़क सह नाली निर्माण है। जिसके बाद भी उक्त कार्य में नाली निर्माण नही किया जा रहा हैं।जिससे गन्दा नाली का पानी एकत्रित हो जाएगा और लोग बिमार हो जायेगे तथा सारी फसले भी खराब हो जावेगी। उक्त सीसी रोड निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जा रहा हैं। जिसमें लापरवाही बरती जा रही हैं। नाली ना होने के कारण पूर्व में भी काफी समस्या का सामना करना पडा था तथा अब भी यही हालात बने रहे तो लोग बिमार हो जाएंगे। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने मांग की है कि नाली निर्माण करवाई जावे ताकि ग्रामीणों को समस्या का सामना ना करना पड़े। आवेदन देने के दौरान भरत सिंह, जसवंत सिंह, गोविंद सिंह, पर्वत सिंह, उमराव सिंह, मदन सिंह, अमर सिंह, रतन सिंह, भगत सिंह, मोहित सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा