घर में जाने के रास्ते पर किया अतिक्रमण, रास्ता खोलने की कहने पर किया विवाद दी धमकी मूलचंद मार्ग के पीड़ित परिवार ने नपाधिकारी के नाम दिया आवेदन, अतिक्रमण हटाने की रखी मांग
नीमच। शहर के व्यस्ततम मार्ग पर अतिक्रमणकर्ता से परेशान एक पीड़ित परिवार ने मंगलवार नगर पालिका पहुँचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव के नाम एक शिकायती आवेदन दिया जिसमें पीड़ित अब्दुल मजीद पिता मोहम्मद हुसैन ने बताया कि वह मुलचंद मार्ग काम्पलेक्स के पास नीमच में परिवार सहित निवास करता हैं। प्रार्थी के मकान मुख्य मार्ग मुलचंद मार्ग से दायी और अंदर की तरफ स्थित है। तथा मुलचंद मार्ग से होकर दायी ओर से अपने मकान पर आते जाते हैं। तथा यह मार्ग हमेशा पुरा खुला होकर आने जाने के काम आता रहा है। पिछले कुछ समय से विपक्षीगण मूलचंद मार्ग निवासी हनीफ अंडे वाला व उसका पुत्र सोयब ने दादागिरी पुर्वक उक्त रास्ते को बंद कर दिया है। तथा रास्ते में पत्थर व अन्य सामान रखकर ऊची दिवाल बना दी है। तथा फर्शी जमा दी है। दाई ओर पैदल जाने का रास्ता छोड़ दिया है। जिसकी वजह से प्रार्थी अपने वाहन व सामान अपने घर पर नही ले जा पा रहा है। तथा प्रार्थी का रास्ता अतिक्रमण कर मुख्यमार्ग से बंद कर दिया है। प्रार्थी द्वारा विपक्षी गणों को रास्ते से सामान व पत्थर हटाने की कहने पर लडाई झगडा कर जबरन विवाद किया जाता हैं व मारपीट करने पर आमादा होते है। तथा गंदी गंदी गालियां देते है। तथा कहते है कि जा तेरे में जो हो कर लेना रास्ता नहीं खोलेंगे। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं। विपक्षी गण के इस कृत्य से प्रार्थी व उसका परिवार परेशान व दुखी हो गया है। तथा उसे अपने मकान में आने जाने में बहुत परेशानी व तकलीफ पड़ रही है। जिससे वाहन व अन्य सामान मुख्य मार्ग पर ही छोड़ना पड़ता है। दिए गए आवेदन में मांग की हैं कि अतिक्रमण कर जो रास्ता बंद कर दिया गया है। वो खुलवाया जाये व विपक्षी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653