तेज रफ्तार कार ने अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार व्यक्ति को मारी टक्कर, घायल अवस्था में परिजन व राहगीर लाए जिला अस्पताल, परिजनों ने कहा मक्खन ढाबे की थी कार
नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भाटखेड़ा फंटे पर एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए 50 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया, वहीं बाइक भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो। घायल को तत्काल नीमच जिला अस्पताल भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। नीमच जिला चिकित्सालय में घायल की पुत्री नर्मदा ग्वाला ने बताया कि पप्पूलाल पिता कालूराम ग्वाला उम्र 50 वर्ष निवासी ग्वालटोली उनके पिता है। जो की नारायणगढ़ में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बाइक से नीमच की ओर आ रहे थे और हम तीन महिलाएं पीछे बस में सवार होकर आ रही थी। इस दौरान ग्राम भाटखेड़ा के यहां मक्खन ढाबे की कार चालक ने पप्पू लाल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में पप्पू लाल के चेहरे और पांव में गंभीर चोट आई है। जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653