नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में लोकसभा चुनावो को देखते हुए जिले में अवैध हथियार के संबंध में अधिक से अधिक कार्यवाही करने व धरपकड हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा एक देशी बाराबोर कट्टे व एक कारतुस सहीत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 29.04.2024 को प्रआर गुड्डूलाल गुर्जर को उनके मुखबिर ने सूचना दी कि पंकज उर्फ करण पिता सुखलाल भील नि. झुग्गी बस्ती मनासा का एक देशी बाराबोर कट्टा लेकर मनासा अल्हैड फंटा नये अस्पताल के सामने खडा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए मनासा अल्हैड फंटा नये अस्पताल के सामने से आरोपी पंकज उर्फ करण पिता सुखलाल भील नि. झुग्गी बस्ती मनासा के कब्जे से एक देशी बाराबोर कट्टा मय एक जिंदा कारतुस कीमती 8000 रुपए को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजिबध्द कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक निरोध में भेजा गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम प्रआर गुडुलाल गुर्जर, आर अनिल धाकड, आर धर्मेन्द्रसिंह, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 349 नीमच। बुधवार को दोपहर में नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कुकड़ेश्वर थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम तलाऊ निवासी पूजाबाई […]
Spread the love Post Views: 775 दबंग मालवा-मंदसौर। पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा महिला संबंधी गंभीर घटनाओ में तुंरत संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही […]