IPL सट्टा लगाते एक युवक धराया, एक फरार मनासा पुलिस की कार्यवाही, 01 एंड्रॉएड मोबाईल फोन सहित 4000 रुपये नगद जप्त

Spread the love

नीमचपुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे आईपीएल को लेकर निगाह रखने व सट्टा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा आईपीएल मेच पर सट्टा लगाते हुए कस्बा मनासा से 02 आरोपीयों के विरूध्द कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। थाना मनासा पुलिस को दिनांक 28.04.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अशोक पिता जगदीश रावत नि. भीलगली मनासा का एड्राएड मोबाईल फोन पर आईपीएल टीम सनराईजर्स वर्सेस सीएसके व इसके पुर्व गुजरात वर्सेस आरसीबी क्रिकेट मेच मे आनलाईन बाल टु बाल व सेशन टु सेशन का पैसो से दाव लगाकर अवैध लाभ कमा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण अशोक पिता जगदीश रावत उम्र 24 साल नि० भीलगली मनासा को आईपीएल टीम सनराईजर्स वर्सेस सीएसके व इसके पुर्व गुजरात वर्सेस आरसीबी क्रिकेट मेच मे आनलाईन बाल टु बाल व सेशन टु सेशन का पैसो से दाव लगाकर सट्टा खेलते हुए रंगे हाथो पकडा गया तथा आरोपी से एक एड्रॉएड मोबाईल फोन व 4000 रुपये व हिसाब किताब जप्त किये गये। तथा एक अन्य आरोपी जिसको आरोपी अशोक सट्टा उतारता था। विवेक रत्नावत नि. गरोठ को भी प्रकरण में सह आरोपी बनाया गया है। वही एक एंड्रॉएड मोबाईल व नगदी 4000 रू एवं अशोक पिता जगदीश रावत उम्र 24 साल नि भीलगली मनासा को गिरफ्तार किया। और विवेक रत्नावत निवासी गरोठ जिला मंदसौर फ़रार आरोपी की तलाश की जा रही हैं। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा एवं उनकी टीम उनि० तेजसिंह सिसोदिया, आर.विवेक धनगर, आर. अनिल असवार, आर. पंकज राठोर, आर. धर्मेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा