जीरन। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा जारी दिशा निर्देशो के पालन में नीमच तरफ से आ रहे अंतर जिला चेक पोस्ट पर कार्यवाही करते हुए 03 ट्रक में भरे 36 गौ वंश छुडाया जाकर 05 आरोपीयो के विरूध्द कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की। जीरन पुलिस ने बताया कि दिनांक 28.04.24 को मुखबिर सूचना पर अंतर जिला चेक पोस्ट पर कार्यवाही करते ट्रक क्र. आरजे 37 जीए 3198 एवं ट्रक क्रमांक आरजे 21 जीए 4522 व ट्रक क्रमांक आरजे 21 जीसी 4518 प्रत्येक ट्रको में ठूस ठूस कर क्रुरता पूर्वक भरकर ले जा रहे 12-12 केडे को मुक्त कर केलुखेडा गौ शाला में छोड़ा जाकर आरोपीगण ओमप्रकाश पिता चुन्नाराम मेघवाल उम्र 42 साल निवासी थिरोद थाना मुण्डवा जिला नागौर राजस्थान, रविन्द्र पिता जगराम जाट उम्र 35 साल निवासी सोलियाना थाना मुण्डवा जिला नागौर राजस्थान, पप्पुराम पिता मुन्नाराम जाट उम्र 36 साल निवासी नान्दगा खुर्द थाना बनाद जिला जोधपुर राजस्थान, कैलाश पिता सुखलाल तानीराम उम्र 25 साल निवासी चोपडा थाना चोपडा जिला जलगांव महाराष्ट्र, व बसंत पिता फकीरा जाति विसावे चमार उम्र 45 साल निवासी चोपड़ा थाना चोपडा जिला जलगांव महाराष्ट्र के विरूध्द पशु कुरता के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही 03 ट्रक मय 36 गौ वंश केडो को जप्ती में लिया गया। उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन व जीरन पुलिस टीम का सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान रहा है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 27 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के […]
Spread the love Post Views: 26 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के […]