मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध गोवंश तस्करी को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समय-समय पर सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जो इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सौलंकी एवं SDOP मल्हारगढ़ नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलियामण्डी नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली हैं। बता दे कि दिनांक 28.04.2024 को पुलिस थाना पिपलियामंडी को सुचना प्राप्त हुई थी कि पिपलियामंडी टोल टेक्स पर अवैध गोवंश से भरे हुए ट्रक खड़े हुए है। उक्त सुचना पर पिपलियामंडी पुलिस टोल टेक्स पर पहुंची और उनके द्वारा तस्दीक की गई तो कुल 46 ट्रको में 582 बैल क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे तथा बैलो के लिये पशु चारे की भी कोई व्यवस्था नही की गई थी और ट्रको मे बैलो को ठूस-ठूस कर भरा गया था तथा उक्त बेलों का मेडीकल परीक्षण भी नही कराया गया था। जो उक्त ट्रक वाहन के ट्रक ड्राइवरो तथा पशु मालिको को थाने पर लाकर पुछताछ व तस्दीक कर ट्रक ड्राइवरो व पशु मालिको के विरुद्ध थाना पिपलियामंडी पर अप.क्र. 95/24, 96/24, 97/24 धारा 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के पंजीबद्ध किये गये तथा ट्रक ड्रायवरो व पशु मालिको को उक्त प्रकरणो मे आरोपी बनाया गया व जप्तशुदा 582 बैलो को मल्हारगढ़ तहसील व मंदसौर तहसील की विभिन्न गौशालाओ मे छोडा गया व मेडीकल परीक्षण कराया गया। तीनो प्रकरणो मे अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में मंदसौर पुलिस के तीनों थाना पुलिस बल के नीरज सारवान थाना प्रभारी पिपलियामंडी, निरी. राजेन्द्र कुमार पंवार थाना प्रभारी मल्हारगढ, निरी.अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, व उनकी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 1,011 दबंग मालवा नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक […]