नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप गतिविधियों के तहत नीमच जिला निर्वाचक कलेक्टर दिनेश जैन के आव्हान पर शहर की सामाजिक संस्थाओं एवं शासकीय विद्यालयों एवं नगरपालिका नीमच द्वारा स्वेच्छिक रुप से जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता वाहन रैली हेतु शुक्रवार 26 अप्रैल को बघाना स्थित मुलचंद हायर सेकंडरी स्कूल पेट्रोल पंप के पास से प्रातः 8 बजे नगरपालिका, जिला पंचायत, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं स्वच्छता विकास अभियान संस्था द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता वाहन रैली हेतु एकत्रित हुए, जहां पर एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु उपस्थित जनों को शपथ दिलाई एवं न्यौता पत्र वितरित किए, साथ ही वाहनों पर मतदाता जागरूकता के स्टिकर चिपकाए। इसके पश्चात एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता वाहन रैली को रवाना किया। उक्त वाहन रैली मुलचंद हायर सेकंडरी स्कूल पेट्रोल पंप से होली चौक, फतेह चौक, बाबा रामदेव मंदिर आदि क्षेत्रों में होते हुए पुनः मुलचंद हायर सेकंडरी स्कूल पर समापन हुई। वाहन रैली के माध्यम से बघाना क्षेत्र वासियों से 13 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की गई, इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा वाहन रैली के साथ “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, एवं सबसे पहले वोट डलेगा, चुल्हा उसके बाद जलेगा नारे लगाते हुए आमजन एवं शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वाहन रैली में नगरपालिका नीमच के साथ शहर की सामाजिक संस्थाएं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, स्वच्छता विकास अभियान संस्था, गायत्री शक्तिपीठ, जिला पेंशनर संघ, इंजिंनियर एसोसिएशन,कृति संस्था, लायन्स क्लब के साथ ही शासकीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी सहभागिता निभाई। इसी कड़ी में शाम 5 बजे सभी सामाजिक संस्थाओं ने नीमच सिटी प्रताप चौराहे से मतदाता जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। रैली को स्वच्छता अभियान संस्था के अध्यक्ष डॉ.हरनारायण गुप्ता, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली नीमच सिटी मुख्य चौराहे से पीपली चौक, खेड़ी मोहल्ला, रामपुरा दरवाजा होते हुए चौधरी मोहल्ला, सरदार मोहल्ला, मीणा मोहल्ला होते हुए पुनः प्रताप चोराहा पर समापन हुई, रैली में नगरपालिका के ओएस कन्हैयालाल शर्मा, डॉ हरनारायण गुप्ता, नवीन कुमार अग्रवाल, किशोर बागड़ी, डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजेन्द्र जरौली, गुणवंत गोयल, धनोतिया जी, कैप्टन आर सी बोरीवाल, पृथ्वीसिंह वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, डॉ महेश शर्मा, बालचंद वर्मा, हरिश उपाध्याय, एस एस पंडित, नगरपालिका के कर्मचारी आदि ने सहभागिता निभाई, उक्त जानकारी डॉ राकेश वर्मा प्रवक्ता स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच द्वारा दी गई।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653