नीमच। जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एंव सुबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा मय यातायात टीम के नीमच मनासा रोड पर भगवानपुरा चौराहा नीमचसीटी एंव सांवलिया मंदिर रोड नीमचसिटी, चौपडा चौराहा आदि पर पैदल भ्रमण कर सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया व दुकानदारो द्वारा किए गये अतिक्रमण एंव जुस व पानी पताशे आदि के खड़े हाथ ठेलो को हटवाया तथा उनको यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दी एवं यातायात व्यवस्था बनायी गई। साथ ही यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 39 चालान बनाकर समन राशि 11700/रुपये, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध 21 चालान बनाकर समन राशि 10500 रुपये एंव अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 02 चालान बनाये जाकर समन राशी 1000/- रूपये वसूल किए गए। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 62 चालान बनाये जाकर राशि 23200/ रूपये वसूल की गई।
यातायात पुलिस व जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 1,011 दबंग मालवा नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक […]