बैटरी के स्कूटर व मोटरसाइकिल पर राजस्थान से अवैध शराब के क्वार्टर का परिवहन करते तीन आरोपियों को नयागांव पुलिस ने दबोचा, 336 क्वार्टर किए जप्त

Spread the love

नीमच। प्रदेशव्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 336 क्वार्टर अंग्रेजी, देशी शराब व एक सिल्वर कलर का कोमाकी कम्पनी का ई-स्कूटर तथा बजाज कम्पनी की सीटी-100 मोटर सायकल क्रमांक आरजे 09 बीएस-4067 सहित तीन आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की है। नयागांव पुलिस ने बताया कि दिनांक 28.05.2024 को मुखबिर सूचना पर अवैध शराब की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु चैनपुरा रोड रेल्वे फाटक के पास नयागांव पर दो व्यक्ति ग्राम कोटडीकलाॅ तहसील निम्बाहेडा से नयागाव रेल्वे पटरी के पास से एक लाल कलर की बजाज कम्पनी की सीटी-100 मोटरसायकल क्रमांक आरजे 09 बीएस 4067 से आ रहा है। जिसके आगे आगे पायलेंटिंग करते हुए एक सिल्वर कलर का कोमाकी कम्पनी का ई-स्कूटर भी चल रहा है। बजाज कम्पनी मोटर सायकल पर दो व्यक्ति जिनके पास तीन प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए है जिसमें राजस्थान की अवैध शराब है जोे निम्बाहेडा राजस्थान से नयागाॅव तरफ आने वाले है, उक्त सूचना पर पुलिस को आते दिखे जिनको रोका तीनों प्लास्टिक के कट्टों में कुल 336 क्वार्टर कुल 60 लीटर 480 मीलीलीटर अंग्रेजी व देशी शराब व एक लाल कलर की बजाज कम्पनी की सीटी-100 मोटर सायकल क्रमांक आरजे 09 बीएस-4067 व एक सिल्वर कलर का कोमाकी कम्पनी का ई-स्कूटर जप्त कर आरोपी सुनिल प्रजापत पिता सुरेश उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम कोटडीकला तह. निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ राज., अरूण पिता औंकारलाल प्रजापत उम्र 28 वर्ष नि. ग्राम कोटडी कला तह. निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ राज, चालक श्रवण मीणा पिता प्रेमचन्द उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम कोटडी कला तह. निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ राज. का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया गया व अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागांव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा