नकली पुलिस बन डॉक्टर का किया अपहरण, अवैध मादक पदार्थ में फंसाने की दी धमकी पिता से मांगी फिरौती, असली पुलिस को पड़ी भनक तो की कार्यवाही, 3 आरोपियों को दबोचा, केंट पुलिस को मिली सफलता

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के द्वारा सभी पुलिस इकाई प्रमुखो को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि आदतन अपराधी या ऐसे अपराधी जो आम जनता के साथ छल कपट करते हो या बलपुर्वक अवैध वसुली करते हो ऐसे आरोपीयो को बख्शा नही जावे। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन मे दिनांक 30/04/24 को फरियादी हेमंत कुमार पिता बालगोविन्द अग्रवाल निवासी वृंदावन कॉलोनी नीमच ने थाना नीमच केन्ट पर उपस्थित होकर सुचना दी कि मेरा लाईफ टाईम फार्मा नाम से जारोली काम्प्लेक्स महाराणा बगंला नीमच मे मेडिकल स्टोर है। मेरा लड़का डॉक्टर नवीन अग्रवाल जो दन्त चिकित्सक होकर महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान से डिग्री प्राप्त करने के पश्चात ग्वालटोली नीमच में महिमा डेन्टल क्लिनिक पर कार्य कर रहा था। दिनांक 29 अप्रैल को मेरा लड़का नवीन महिमा डेन्टल क्लिनिक ग्वालटोली गया था। जो वापस नही आया मेने तलाश की तो पता नही चला तथा उसका मोबाईल नंबर भी बंद आ रहा था। तभी दिनांक 29/04/24 को रात्रि करीबन 08 बजे मेरे मोबाईल नंबर पर मेरे लड़के नवीन के मोबाईल नंबर से फोन आया ओर किसी व्यक्ति जिसने अपना नाम हरेन्द्र चौधरी बताया ने मुझे बोला की तुम्हारे लड़के नवीन के पास अवैध मादक पदार्थ मिला है। आप 20 लाख रूपये की व्यवस्था कर लो तो हम उसे छोड़ देगें। यदि नहीं दिये तो बंद कर देगें व केस बना देगें, अभी तो सेटलमेंट हो जायेगा, तुम पैसे की व्यवस्था जल्दी करो, मेरे पास बार बार फोन आ रहे थे तत्काल रूपयो की व्यवस्था नही होने व रात्रि का वक्त होने से उन लोगो ने मुझे दिनांक 30.04.24 की सुबह जल्दी पैसे की व्यवस्था करने का बोला था। दिनांक 30.4.24 को सुबह 07.30 बजे पुनः फोन आया व बोला की जल्दी पैसे की व्यवस्था करो ओर आकर मिलो तब मैं उनके बताये अनुसार एलआईसी चौराहा के सामने गया तो वहा तीन व्यक्ति मिले जिन्होने मुझे रूपये की व्यवस्था जल्दी करने का बोला तो मेने उनसे बोला की मुझे शाम तक का समय दो पैमेंट की व्यवस्था कर रहा हूँ। उन्होने मुझसे शाम को लहसुन मंडी गेट के सामने रूपये लेकर बुलाया और बोला कि किसी को मत बताना पैसे दे जाना वह तुम्हारे लड़के को ले जाना। यदि नही आये तो अवैध मादक पदार्थ के केस में बंद कर देंगें। मुझे लगा की यह पुलिस वाले नही है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हो सकते है। जो मेरे लडके का अपहरण कर मुझसे रूपयो की मांग कर रहे है। जिसके बाद मेरे द्वारा 07 लाख 50 हजार रूपये की व्यवस्था कर ली है। फरियादी द्वारा दी गई सुचना गंभीर प्रकृति की होने से तत्त्काल थाना नीमच केन्ट से विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया तथा फरियादी द्वारा बताये गये स्थान पर गोपनीय रूप से पुलिस टीम लगाई गई। फरियादी द्वारा बताये स्थान पर दिनांक 30.04.24 उक्त तीनो व्यक्ति मय अपहरत नवीन अग्रवाल के चारो व्यक्ति दो मोटर साईकिल पर आये एक मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति चालक तथा उसके पीछे अपहरत नवीन अग्रवाल था व दुसरी मोटर साईकिल पर दो अन्य व्यक्ति थे। जिनको फरियादी द्वारा 07 लाख 50 हजार रूपये से भरा बैग दिया तभी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बदमाशो को दबोचा जिनसे नाम पता पुछते हरेन्द्र चौधरी पिता राजेन्द्र सिंह चौधरी निवासी कोठडी बागपत हरियाणा, प्रेमसुख उर्फ कान्हा पिता जगदीशचद्र धनगर उम्र 22 साल निवासी भड़भड़िया थाना नीमच केन्ट, धर्मेन्द्र सिंह पिता उमराव सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी ग्राम सांडा थाना रतनगढ का होना बताया तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहरत डॉ. नवीन अग्रवाल को मुक्त कराया गया तथा नगदी 07 लाख 50 हजार रूपये फिरौती की रकम, दो मोटर साईकिल, आधुनिक मोबाईल जप्त की गई। घटना के संबंध मे आरोपीयो से पुछताछ करने पर बताया कि अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से उनके द्वारा डॉ. नवीन अग्रवाल का अपहरण कर उसके पिता हेमंत अग्रवाल से फिरौती की रकम डॉ. नवीन अग्रवाल को मादक पदार्थ के केस में फसाने की धमकी देकर वसूलने की योजना बनाई थी। प्रकरण में कुल 03 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया आरोपीयो से विस्तृत पुछताछ जारी है। घटना में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना नीमच केन्ट पुलिस टीम का सरहानीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा