नीमच शहर में स्पा की आड़ में देह व्यापार संचालित, भोपाल में हुई थी स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्यवाही, खुली स्पा के पीछे की डर्टी पिक्चर, अनैतिक गतिविधियों में लिप्त शहर के स्पा सेंटर, क्या होगी इनपर भी कार्यवाही?
नीमच। शहर में संचालित स्पा सेंटर के बन्द कमरों में जिस्मफरोशी का धंधा जारी हैं, ऐसे में इन अनैतिक गतिविधियों में लिप्त स्पा सेंटर पर छापेमार कार्यवाही हो तो बड़े खुलासे हो सकते हैं? बताते चले कि बीते दिनों भोपाल शहर में पुलिस की 10 टीमों ने ऐसे अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त स्पा सेंटरों पर कार्यवाही की थी, जिसमें 4 स्पा सेंटर से 68 युवक युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, कार्यवाही के बाद कई बड़े खुलासे हुए, जिसमें स्पा सेंटर की अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त पुलिस कर्मियों को भी निलंबित किया गया था। वही बात करें नीमच शहर की तो विश्वसनीय सूत्रों के बताए अनुसार शहर भर के मुख्य चौराहे हो या मुख्य बाजार यहाँ स्पा सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जिसकी कहि ना कहि नकारात्मकता से सभ्य समाज प्रभावित हो रहे हैं, ओर आने वाली पीढ़ी पर बुरा असर भी पड़ रहा हैं। उक्त स्पा सेंटर संचालन करने वालों ने बेख़ौफ होकर बॉडी मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा बनाया हुआ हैं। वही देह व्यापार को बढ़ावा देने का काम स्पा सेंटर कर रहे हैं। अलग अलग प्रकार की बॉडी मसाज की लिस्ट बताकर ग्राहकों को पेश की जाती हैं वही मुहमांगी कीमत भी मसाज करवाने आए ग्राहकों से वसूली जाती है। जिसमें बड़ी बात तो यह हैं कि बन्द कमरे में अतिरिक्त बॉडी मसाज के नाम पर भी अलग से डील होती हैं, ओर फिर जिस्मफरोशी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में एक स्पा सेंटर के समीप तो शिक्षा का मंदिर भी संचालित हो रहा हैं। जिससे ऐसे अनैतिक गतिविधियों से छात्र छात्राओं पर बुरा असर पड़ सकता हैं। वही बड़ा सवाल यह उठता हैं कि स्पा सेंटर के सामने ही प्रशिक्षण केंद्र का होना प्रशासन की अनदेखी का कारण हैं। भोपाल में हुई कार्यवाही जैसी नीमच शहर में हो तो बड़ा खुलासा शहर की जनता के सामने आ सकता हैं। ओर आपत्ति जनक सामग्री भी मौके पर मिल सकती हैं। अब देखना होगा देह व्यापार को बढ़ावा देने और मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे पर कोई कार्यवाही होती हैं या ऐसे ही जिस्मफरोशी का धंधा जारी रहेगा? बने रहिए हमारे साथ अगली खबर के लिए…..!!
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 435 चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेड़ा में सी के होटल में जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए […]
Spread the love Post Views: 53 नीमच/डीकैन। (संजय जैन)टाटा सोलर पावर एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स के संयुक्त तत्वाधान में डिकेन एवं रतनगढ़ क्षेत्र में क्रियान्वित की […]