छोटे हाथी में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन, हर्कीयाखाल चौकी पुलिस की नाकाबंदी के दौरान जीरन का एक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक तस्कर अंधेरे में खेतों से फरार
नीमच। (जीरन) मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, पुलिस अधीक्षक जिला नीमच व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कुल 72 किलोग्राम डोडाचूरा व लोडिंग टेम्पो छोटा हाथी क्रमांक एमपी 44 एल.ए 0487 सहित 01 आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 15.09.24 को थाना जीरन पुलिस द्वारा धार्मिक त्यौहार के शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए महु नीमच रोड हर्कियाखाल पुलिस सहायता केन्द्र के सामने आम रोड पर नाकाबंदी वाहन चेकिंग करते लोडिंग टेम्पो छोटा हाथी एमपी 44 एल.ए 0487 से आरोपी राहुल पिता भेरूलाल अहीरवार उम्र 25 साल निवासी जीरन को गिरफ्तार किया गया व उसका साथी गोविन्द पिता शांतीलाल पाटीदार निवासी जीरन मौके से अधेरे का फायदा उठाकर खेतो मे खडी फसल मे भाग गया। आरोपी राहुल के कब्जे से 04 सफेद प्लास्टिक के कट्टो में भरा 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए थाना जीरन पर आरोपी राहुल पिता भेरूलाल अहीरवार उम्र 25 साल निवासी जीरन व गोविन्द पिता शांतीलाल पाटीदार निवासी जीरन के विरूध्द अपराध कमांक 260/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसँधान मे लिया गया है। व आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया। वही एक आरोपी गोविन्द पिता शांतीलाल पाटीदार निवासी जीरन मौके से फरार हो गया। वही पुलिस ने मौके से 04 प्लास्टिक के कट्टो में 72 किलोग्राम डोडाचुरा, लोडिंग टेम्पो छोटा हाथी नम्बर एमपी 44 एल.ए 0487 (कुल किमती 9,00,000/- रूपये) जप्त कर लिया। उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन एवं थाना जीरन पुलिस टीम का सराहनीय व उल्लेखनिय योगदान रहा है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653