बाछड़ा समुदाय के पंच फैसले का उल्लंघन करने व बकाया राशि की अदायगी नहीं करने पर कार्यवाही की मांग को लेकर दूसरा पीड़ित पक्ष पहुँचा एसपी कार्यालय, दिया आवेदन

Spread the love

नीमच। बुधवार को दोपहर में नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कुकड़ेश्वर थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम तलाऊ निवासी पूजाबाई पति दिनेश कर्मावत पहुँची। जिसके द्वारा एसपी अंकित जायसवाल के नाम एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें बताया कि विपक्षीगण शेरू, लखन, दिलीप सभी निवासी ग्राम कड़ीआंत्री, तह. मनासा के होकर आदतन झगड़ायती एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है, जो कि प्रार्थीया व उसके पति को आये दिन जान से मारने की धमकीयां दे रहे है तथा विपक्षी दिलीप की लड़की वैश्यावृत्ति का धंधा करती है तथा दिलीप ने मुझ प्रार्थीया को धमकी दी कि मेरी लड़की बहुत पैसा कमाती है, उसके पास बहुत लोग आते है तथा तुझे व तेरा पति जो कि जिला बदर है, दोनों का मर्डर करवा देंगे तथा विपक्षी दिलीप हिस्ट्रीशिटर है, जिसका नारायणगढ़ थाने द्वारा भी वारंट निकला हुआ है तथा उक्त विपक्षी दिलीप के विरूद्ध अलग-अलग थानो में कई अपराध पंजीबद्ध है तथा राजस्थान में इसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध हैं। आवेदन में पूजा बाई ने बताया कि विपक्षीगण ने दिनांक 05/02/2024 को जो जाति समाज का पंच फैसला हुआ था, उस अनुसार राशि नहीं दे रहे है तथा मेरी राशि हड़पने के उद्देश्य दिनांक 03/09/2024 को विपक्षीगण द्वारा जबरन कलेक्टर महोदय नीमच के समक्ष एक झूठा आवेदन मेरे विरुद्ध दिया व जबरन मुझ पर दबाव बना रहा है, ताकि इन्हे राशि न देना पड़े। विपक्षीगण ने दो-दो बार समाज पंच एकत्रित किए है, किन्तु विपक्षी स्वयं पंचो में नहीं आता है व पंचो की बात भी नहीं मानता है तथा समाज पंचों में विपक्षीगण की नहीं चलने के कारण विपक्षीगण अब मुझ प्रार्थीया व मेरे परिजन की झूठी शिकायतें कर मुझ पर अवैध रूप से दबाव बना रहे हैं तथा विपक्षीगण धमकीयां दे रहे है कि यदि पूजा गांव में आई तो हम उसे जान से खत्म कर देंगे। विपक्षीगण के उक्त कृत्यों व धमकीयों से प्रार्थीया व उसके परिजन अत्यंत भयभीत है व यदि प्रार्थीया व उसके परिजन के साथ कोई भी घटना कारित होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी उक्त विपक्षीगण की रहेगी। दिए गए आवेदन में पीड़िता ने मांग की है कि कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा