बाछड़ा समुदाय कर रहा मुर्गा काट कर ब्लैकमेल, समाज मे सम्मिलित करने मांगे लाखो रुपये, समुदाय के पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, आवेदन सौप की कार्यवाही की मांग
नीमच। मंगलवार को दोपहर में बाछड़ा समुदाय के पति पत्नी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी अंकित जायसवाल को एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें पीड़िता ने खुद के समाज पर अवैध रुपये माँगने के आरोप लगाया हैं। आवेदन में पीड़िता अल्का पति दिलीप जाति मालवीय निवासी कड़ी आत्री तहसील मनासा ने बताया कि अनावेदक दिनेश पिता भगतराम निवासी- तलाउ जिला नीमच म.प्र. जो कि मुझ प्रार्थीया पर गंदी निगाह रखता है जब मैने विरोध किया तो अनावेदक द्वारा मुझ प्रार्थीया को व मेरे पति दिलीप को समाज मे बदनाम करने के उददेश्य से उल्टी सीधी विडियो बनाकर व्हाटस ऐप पर बदनाम कर रहा है। अनावेदक मुझ प्रार्थीया व मेंरे पति से रंजिश रखता है इस कारण अनावेदक मुझ प्रार्थीया से अवैध पैसो की मांगनी कर रहा है तथा कह रहा है कि 2-3 लाख रूपये लाकर दो तभी तुम्हे समाज में शामिल होने दुगा, नही तो नहीं होने दुगा। जिससे मै प्रार्थीया काफी मानसिक रूप से प्रताडित हूँ तथा मेरे पति मेहनत मजदुरी कर अपनी जीविका चलाते है किन्तु अनावेदक मुझ प्रार्थीया व मेरे पति को किसी भी झुठे प्रकरण में फसाने की भी धमकी देता है तथा कहता है कि अगर पैसे नहीं दिये तो जान से खत्म कर दुगा। अनावेदक परिवार के अन्य सदस्यो को भी जात बाहर कर देकर धमका रहा है तथा उनसे अवैध पैसो की मांगनी कर रहा है। अनावेदक विगत 3-4 माह से मुझ प्रार्थीया को परेशान कर रहा है तथा कह रहा है कि अगर तुम लोगो ने पैसे नही दिये तो जान से मार दुगा। अनावेदक घर पर अपने साथियो बंटु पिता भगतराम, राहुल पिता रामनारायण, विक्रम पिता बंटु, अंकित प्रजापत पिता गुडडा, निवासीयान ग्राम तलाउ जिला नीमच आकर मुझ प्रार्थीया व मेरे पति दिलीप को धमका रहा है। तथा अवैध पेसो की मांगनी कर रहा है चुकी अनावेदक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है इस कारण उसे कानुन का भी डर नही हैं। दिए गए आवेदन में पीड़िता ने मांग की हैं कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 228 नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ओबीसी महासभा के संभागीय अध्यक्ष देवा गुर्जर ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पांच […]
Spread the love Post Views: 420 नीमच। माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश द्वारा जिलों में होने वाले अपराधों पर अंकुश […]