जिले के कप्तान अंकित जायसवाल द्वारा मनासा व कुकड़ेश्वर थाने का किया औचक निरीक्षण, हवालात की साफ सफाई सहित क्षेत्र के आदतन अपराधियों के सफाए के दिए निर्देश, फाइलों का किया अवलोकन

Spread the love

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस इकाईयों का औचक निरीक्षण कर पुलिस की कार्य प्रणाली की समय-समय पर समीक्षा हेतु दिशा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अनुभाग मनासा अन्तर्गत पुलिस थाना मनासा एवं कुकडेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रुप से हवालात की व्यवस्था देखी गई। जिसमें हवालात में साफ-सफाई रखने, हवालातों के रोशनदान को बंद करने एवं हवालात के अन्दर बने शौचालय की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिती के बारे में जानकारी ली एंव सीसीटीवी कैमरो को लगातार चालु रखने एवं सीसीटीवी कैमरों का बेकअप सिस्टम बेहतर रखने हेतु थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया। यदि सीसीटीवी कैमरो में किसी प्रकार की समस्या होती है उसके बारे में त्वरित रूप से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जावे एवं सीसीटीवी कैमरो की स्क्रीन थाना प्रभारी के कक्ष के साथ-साथ एक ओर अतिरिक्त स्क्रीन थाने के एचसीएम कक्ष में लगाने हेतु निर्देशित किया। थाने के रजिस्टर गुण्डा, एचएस, जिला बदर रजिस्टर चौक कर सीसीटीएनएस एंट्री में मुख्य रुप से माननीय न्यायालय से प्राप्त संमस वांरट को तामील कराकर उसी माध्यम से वापस माननीय न्यायालय को भेजने हेतु निर्देशित किया। थानें के सभी रजिस्टर को अपडेट रखने एवं साफ सफाई व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर वारंट तामीली एमएलसी रजिस्टर, गुण्डा, एचएस फाईल स्थाई वारंट फाईल का अवलोकन कर निरीक्षण किया गया। थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों एवं आदतन आरोपीयो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा