चने के छिलके की आड़ में डोडा छिलका की तस्करी, मनासा पुलिस ने की एनडीपीएस की कार्यवाही, 5 क्विंटल 80 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा के साथ दो पंजाब के आरोपी गिरफ्तार, परन्तु 2 आरोपी गायब, प्रेस नोट में किया नाम अंकित

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा समस्त सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा टाटा 1109 ट्रक से 5 क्विंटल 80 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 01.09.2024 को थाना मनासा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि टाटा 1109 ट्रक पीबी 10 ईएच 4304 को चालक सुखविंदर सिंग पिता अमरसिंग जाट सिख नि. आलमगिर चला रहा है। ड्रायवर के साईड में बलविंदरसिंग पिता दर्शनसिंग जाट सिख नि. नथुमांजरा पंजाब का बैठा है गाडी में चने के छिलके के कट्टो के नीचे डोडाचूरा के कट्टे भरे है जो हाडी पिपल्या तरफ से मनासा नीमच होकर पंजाब तरफ जाने वाले है सूचना पर रणविर हनुमान मंदिर रामपुरा रोड पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण सुखविंदर सिंग पिता अमरसिंग जाट सिख उम्र 67 साल नि० आलमगिर थाना डेलोन जिला लुधियाना पंजाब व बलविंदरसिंग पिता दर्शनसिंग जाट सिख उम्र 45 साल नि० नथुमांजरा थाना एहमदनगर जिला मलिरकोटला पंजाब के कब्जे वाले एक टाटा 1109 ट्रक पीबी 10 ईएच 4304 से 580 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व ट्रक जप्त किया जाकर मोके की कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है। वही कार्यवाही में मौके से 1- 39 प्लास्टिक के काले कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा वजनी 580 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 1160000
2- 242 सफेद प्लास्टिक के कट्टो में भरा चना छिलका वजनी 60 क्विंटल 50 किलो किमती 154135 रू, 3-एक टाटा 1109 ट्रक पीबी 10 ईएच 4304 किमती 800000 रू, 4- दो मोबाईल फोन किमती 12000 के जप्त किए हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० निलेश सोलंकी, सउनि० आनंद निषाद, आर रघुविरसिंह, आर. रमेश मालवीय, आर. पिंकेश मोग्या, आर. जितेन्द्र सिंह, आर. पदमसिंह, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

वही मनासा पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए प्रेस नोट के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार होना बताया हैं और फ़ोटो भी दो आरोपियों का जारी किया हैं। इसके बावजूद प्रेस नोट में गिरफ्तार आरोपी चार को होना बताया जो कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा हैं? बता दे कि प्रेस नोट में गिरफ्तार आरोपी 4 हैं जिसमें से एक राहुल पिता जगदीश बंजारा नि० दायमाखेडी व राजसिंग पिता माखनसिंग नि० कोट मंगलसिंग नगर मिलेरगंज लुधियाना पंजाब का नाम अंकित किया गया हैं। जिनका मनासा पुलिस द्वारा फ़ोटो जारी नही किया गया? वही अब सवाल यह खड़ा होता हैं कि कार्यवाही के दौरान 2 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं तो फिर अन्य दो ओर आरोपी को प्रेस नोट में अंकित क्यों किया गया? क्या यह प्रेस नोट में अंकित दो और आरोपी भी इस कार्यवाही के किरदार हैं? वही उक्त कार्यवाही व प्रेस नोट में अंकित दो और आरोपियों की जानकारी के लिए जब मनासा एसडीओपी विमलेश उईके व थाना प्रभारी शिवकुमार यादव को फोन लगाया गया तो उनके द्वारा फोन उठाना भी उचित नही समझा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा