जिले का एक गांव ऐसा भी जहाँ मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार की जगह तक नहीं, कटीली झाड़ियों व गन्दगी में होता हैं दाह संस्कार, सरपंच सचिव की मनमानी से विकास की पोल खोलती तस्वीर, देखे वीडियो

Spread the love

धीरज नायक
नीमच। इन दिनों बारिश का दौर हैं। वही बारिश के कारण जिले के कई क्षेत्रों से ऐसी तस्वीरे सामने आ रही हैं जो भाजपा शासन के विकास दावों की पोल खोल रही हैं। जिसका जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं। दरहसल हम बात कर रहे हैं मनासा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोखमपुरा के गांव खेड़ा कुशालपुरा की जहाँ के मुक्तिधाम का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने विकास की पोल खोल दी। बता दे कि रविवार की सुबह गांव खेड़ा कुशालपुरा में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से वहाँ के ग्रामीण मृत शरीर का अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम ले जाते हैं तो श्मशान घाट के हालात बद से बदत्तर हो रहे हैं। मुक्ति धाम पर चारों और कीचड़, कटीली झाड़ियां व गन्दगी फैली हुई हैं। वही मुक्ति धाम के शेड के चद्दर भी उड़ गए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से सरपंच सचिव ने ग्राम कुशालपुरा के श्मशान घाट का विकास तक नही किया। ना श्मशान घाट पर बाउंड्रीवाल हैं ना दागियों के बैठने की व्यवस्था ऐसे में मोखमपुरा पंचायत अंतर्गत आने वाले इस गांव का मुक्तिधाम अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा हैं। ग्रामीणों ने मुक्ति धाम का एक वीडियो जारी किया हैं जिसमें वहाँ के हालात बया हो रहे हैं। अंतिम संस्कार के लिए पहले मुक्ति धाम को ग्रामीणों ने साफ किया। फिर वहां अंतिम संस्कार किया गया। वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरपंच एवं सचिव को जब फोन किया जाता है और उन्हें ग्रामीणों की इस समस्या से अवगत करवाया जाता हैं तो उनका जवाब रहता हैं कि तुम्हारे गांव की व्यवस्था तुम देखो हमारी कोई जवाबदारी नहीं है। तुम्हारा श्मशान तुम बनाओ। सरपंच सचिव की इस अनदेखी का नतीजा ग्रामीणों को भुगतान पड़ रहा हैं। वैसे तो गांव का प्रथम व्यक्ति सरपंच कहलाता हैं परन्तु सरपंच के ऐसे हठधर्मी स्वभाव के कारण गांव का विकास नही हो पाता। ऐसे में उच्च अधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना ना उठाना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा