कोल्ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर किया बलात्कार, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर एक साल से करता रहा गलत काम, पीड़िता ने सिटी थाने में की शिकायत, अब फरार 5000 रुपये का ईनामी बलात्कारी गिरफ्तार, सिटी को मिली सफलता

Spread the love

दबंग मालवा नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच सिटी के अपराध क्रं. 217/24 धारा 376,376(2)(एन), 506 भादवि में फरार 05 हजार रूपयें के ईनामी आरोपी आशिक उर्फ पेन्टर पिता कादर खान निवासी कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस थाना नीमच सिटी पर दिनांक 15.05.24 को फरियादिया पीडिता ने रिपोर्ट किया की दिनांक 05.05.2023 को मेरे पति मजदूरी करने चले गए व मेरे दोनो लडके ट्यूशन चले गए मेरे घर पर आशिक उर्फ पेन्टर पिता कादर खान उम्र 40 साल निवासी कोर्ट मौहल्ला नीमच सिटी का घर आया और मुझे कोल्ड़्रिंक्स पिलाई उसके बाद मुझे कुछ पता नहीं चला मुझे शाम को होश आया तब मुझे लगा मेरे साथ गलत काम हुआ है दूसरे दिन आरोपी पीडिता के घर आया व बोला कि मैनें कोल्ड्रिंक्स में नशीली दवाई मिलाकर पिलाई और तेरे साथ गलत काम किया व तेरे अश्लील वीडियो बना लिए वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले एक वर्ष से आशिक पेन्टर मेरे साथ जब भी मेरे पति काम से बाहर चले जाते थे उस दौरान कई बार बलात्कार किया है। दिनांक 15.03.24 को आशिक ने पीडिता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया बदनामी के डर से यह बात मेने किसी को नहीं बताई लेकिन आशिक पेन्टर पिछले एक वर्ष से मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा है। जिससे काफी परेशान होकर आज एक वर्ष बाद हिम्मत करके यह बात मेनें अपने पति फिरोज को बताई रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जावे। फरियादिया कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 217/24 धारा 376,376(2)(एन), 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में फरार आरोपी आशिक उर्फ पेन्टर पिता कादर खान निवासी कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी की तलाश किये जाने के दौरान आरोपी अपने ठिकाने बार-बार बदल रहा था, जिसे टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से एवं मुखबिर तंत्र से आरोपी आशिक उर्फ पेन्टर पिता कादर खान उम्र 40 साल निवासी कोर्ट मौहल्ला को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्य मे निरीक्षक उमेश यादव, उनि आजाद मो. खान, प्रआर. 655 नीरज प्रधान, प्रआर. 203 ईश्वर सिंह सिसोदिया, आर. 451 लक्की शुक्ला, सायबर सेल प्रभारी प्रआर. प्रदीप शिन्दे, आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा