नीमच। गौ एवं गौशाला उत्थान संघ के पदाधिकारी तथा सदस्य मंगलवार को बड़ी संख्या में 31 होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया इसके पश्चात एमपी के गौशालाओं में व्याप्त समस्याओं का समाधान करवाने सीएम डॉ मोहन यादव के नाम नायब तहसीलदार जागृति जाट को एक लिखित ज्ञापन सोफा ज्ञापन में पहली मांग महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाने सहित अन्य 18 बिंदुओं का उल्लेख है जिसमें गौशालाओं से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख किया गया है जिनके शीघ्र निराकरण की मांग की गई है इस दौरान जिला अध्यक्ष विमल जैन सोहनलाल छाजेड़ नितेश अहीर विक्रम सिंह सोनगरा अजय अहीर ओम प्रकाश पोरवाल राजू गोस्वामी पुष्कर योगी दीपू सिंह परमेश्वर चौहान विट्ठल दास बैरागी प्रभु लाल खिंचावत सहित अन्य कई गो गौ सेवक तथा गौशाला के संचालक मौजूद थे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 485 मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर […]