स्मार्ट मीटर के विरोध में नीमच में जन आंदोलन आज भारत माता फोरजीरो चौराहा पर, होगा प्रदर्शन देंगे ज्ञापन

Spread the love

 

नीमच। सरकार की नीतियों के कारण हर वर्ग परेशान है। आलाम यह है कि बिजली कंपनी ने घर-घर स्मार्ट मीटर टांग दिए हैं, जो विद्युत उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को 2 से 3 गुना अधिक राशि के बिजली बिल मिल रहे हैं, जिससे आमजन परेशान है। स्मार्ट मीटर के विरोध लगातार जनता की आवाज उठा रहे जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कहा की आज 28 अगस्त को तिरंगे झंडे के बेनर तले गैर राजनीतिक जन आंदोलन किया जाएगा। श्री बाहेती ने बताया कि 28 अगस्त को आमजन भारतमाता(फोरजीरो) चौराहा नीमच पर दोपहर 2.30 बजे एकत्रित होंगे और स्मार्ट मीटर के खिलाफ जन आंदोलन करते हुए जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा। श्री बाहेती ने कहा कि वे हर वार्ड में जा रहे हैं और लोगों की महंगे बिजली बिल की पीड़ा सामने आ रही है। स्मार्ट मीटर से मजदूर वर्ग ज्यादा परेशान है,अगर कोई पूरे महीने भर की कमाई सिर्फ बिजली बिल भरने में ही लगा दें तो वह अपना घर कैसे चलाएगा और अपना परिवार कैसे पालेगा। बिजली कंपनी के अधिकारी शिकायत करने पर स्मार्ट मीटर की खूबियों का ऐसा महिमामंडन करते हैं जैसे स्मार्ट मीटर भगवान का दूसरा अवतार हो। बढ़े हुए बिजली बिलों की इतनी शिकायत होने के बावजूद बिजली कम्पनी सुनने को तैयार नहीं है।
जिला पंचायत सदस्य श्री बाहेती ने यह आम आदमी के हित की लड़ाई है। स्मार्ट मीटर से हर घर-हर वर्ग परेशान है। स्मार्ट मीटर के विरोध में इस गैर राजनितिक जन आंदोलन में एक दूसरे की आवाज बने और तिरंगे झंडे के नीचे अपनी आवाज को बुलंद करें । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगातार समाचार पत्रों में स्मार्ट मीटर के विरोध में कई मामले आए हैं उसके बावजूद भी बिजली कंपनी का अधिकारी स्मार्ट मीटर का गुणगान करने में लगे हैं। विडंबना है कि स्मार्ट मीटर का इतना विरोध होने के बावजूद निर्वाचित जनप्रतिनिधि कुछ बोलने को तैयार नहीं एवं आंखें बंद कर बैठे हैं। अब इस समस्या की सुनवाई के लिए एक मात्र जन आंदोलन ही सहारा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा