करीब 1 लाख की 70 ग्राम एम.डी.एम.ए की हो रही तस्करी पर सिटी पुलिस की कार्यवाही, नाकाबंदी कर रोका मोटरसाइकिल सवार तस्करों को, 02 आरोपी गिरफ्तार करने में मिली सफलता

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिय एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। नीमच सिटी थाने से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 24.08.2024 को सउनि दयाल हाडा थाना नीमच सिटी को सूचना प्राप्त हुई कि रतनसिंह खारोल उसका साथी दिनेश गायरी मंदसौर तरफ से अवैध मादक पदार्थ एम.डी. लेकर फोरलाईन रोड होते हुए राजस्थान तरफ जाने वाले है। सूचना पर सउनि/दयाल हाडा द्वारा फोरलाईन रोड मालखेडा तथा भडभडिया फंटे के मध्य नाकाबंदी की, तभी मुताबिक सूचना के दो व्यक्ति मोटर सायकल पर आये उक्त व्यक्तियों का नाम पता पुछते रतनसिंह पिता दलीचंद खारोल उम्र 28 साल निवासी ग्राम सागरिया थाना मंगलवाड जिला चित्तोडगढ राज. व दिनेश पिता भुरालाल गायरी उम्र 31 साल निवासी ग्राम होली थाना मावली जिला उदयपुर राज. का होना बताया। आरोपीयों की तलाशी एन.डी.पी.एस.एक्ट के आज्ञापक नियमो का पालन करते हुए लेते आरोपीयों के कब्जे से 70 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग्स विधिवत जप्त किया गया। और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके कब्जे से 70 ग्राम एम.डी.एम.ए. किमती 01 लाख रूपये मय हिरो स्पलेण्डर मोटर सायकल बिना नंबर की जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच सिटी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा