नीमच का भूमाफिया राजेश अजमेरा फिर सुर्खियों में, नियम विरुद्ध तानी अवैध इमारत, बिना अनुमति बनाया बेसमेंट, इमारत में कंपन की चर्चा, सेकड़ो लोगों की जान माल को खतरा, कलेक्टर तक पहुँची शिकायत

Spread the love

नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ओबीसी महासभा के संभागीय अध्यक्ष देवा गुर्जर ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग के निर्माण को ध्वस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौपा और बताया कि वर्तमान में बारिश का समय हैं और पिछले दिनों जयपुर और दिल्ली में ऊची इमारतों में बने अवैध बेसमेंट बड़े हादसे हो चुके जिसमें कई लोगो की मौत हो गई। वही नीमच शहर में भी मुख्य बाजार में कई ऐसी पांच मंजिला इमारतें बनी हुई हैं जिसके कारण कभी भी कोई जनहानि हो सकती हैं। देवा गुर्जर ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि एलआईसी चौराहा के समीप शिक्षक कॉलोनी के आवासीय भूखंड पर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बेसमेंट व उसके ऊपर पांच मंजिला इमारत का व्यवसायीक निर्माण कर विभिन्न संस्थाओं जिसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, गृह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, सुंदरम फाइनेंस आदि कंपनियों के कार्यालय के लिए किराए पर दिए हुए है। जिसमें बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े सैकड़ो कर्मचारी संस्थाओं में ही कार्यरत है। और हज़ारों आम नागरिक महिला पुरुष व बच्चों का आवागमन प्रतिदिन होता रहता हैं। बरसात के चलते कभी भी गंभीर हादसा होने पर हजारों लोगों की जान खतरे में आ सकती है। उक्त संस्थाओं के भवन नक्शे में स्वीकृत निर्माण क्षेत्र से अधिक क्षेत्र में भी निर्माण किए गए हैं जिसमें नगरीय निकाय व विकास प्राधिकरण के नक्शे की स्वीकृति के अतिरिक्त अनेक अवैध निर्माण भी किए गए हैं। अन्य भवनों में कालम के ऊपर कालम का निर्माण नहीं किया गया है जो बरसात के कारण कभी भी भवन क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिरने की संभावना है। भारी बारिश के कारण यह भवन कभी भी गिर कर क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। विगत दिनों हुई भारी बरसात व बिजली कड़कने के कारण इन भवनों के कंपन होने की जानकारी कई लोगों ने बताई है जिसकी चर्चा पूरे शहर में है। जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और नगर पालिका द्वारा उक्त शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होना विभिन्न शंकाओं व‌ संदेह को जन्म देता है। देवा गुर्जर ने बताया कि एलआईसी रोड़ पर स्थित अवैध पांच मंजिला इमारत नीमच के सबसे बड़े भूमाफिया राजेश अजमेरा की पत्नी साधना अजमेरा के नाम पर हैं। जिनके द्वारा अवैध तरीके से बेसमेंट का निर्माण कर पांच मंजिला इमारत खड़ी की हुई हैं। बिना अनुमति के उक्त बिल्डिंग का निर्माण किया हुआ हैं। साथ ही घटिया निर्माण भी किया गया जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती हैं। श्री गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में बनी अवैध व बिना अनुमति की इमारतों की शिकायतें जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी हैं परंतु प्रशासन द्वारा इस और ध्यान ना देते हुए किसी बड़ी जनहानि की प्रतीक्षा में हैं। ओबीसी महासभा के संभागीय अध्यक्ष देवा गुर्जर ने जिला कलेक्टर को सोपे गए आवेदन में मांग की है कि उक्त मामले में विधिवत न्यायिक जांच करवा कर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई कर सैकड़ो लोगों की जान माल की रक्षा की मांग की है। उक्त मामले में दोषी के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा