नयागांव पुलिस ने 2 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित दो आरोपियों को पकडने में सफलता हासिल की

Spread the love

नयागांव। लोकसभा चुनाव 2024 दिनांक 13.05.2024 को नीमच जिले मे मतदान होने से मध्यप्रदेश राजस्थान बाॅर्डर पर नाकाबंदी लगाई गई है जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाँव रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व ट्रक क्र. ट्रक क्र. पीबीे.-11-सीएक्स-4039 सहित दो आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 23.04.2024 की दोपहर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेल्वे फाटक के पास नयागाॅव पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ अफीम व डोडाचूरा तथा ट्रक क्र. पीबीे.-11-सीएक्स-4039 से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है, को आते दिखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका ट्रक क्र. पीबीे.-11-सीएक्स-4039 को चैक करते लाल मिर्चीयों के बोरों के बीच में स्कीम बनाकर 05 कालें रंग के कट्टों में छुपाकर कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक हरदीप पिता सीताराम राजपूत उम्र 36 वर्ष नि. चेल्लेवाले तहसील आनंदपुर साहेब जिला रूपनगर (पंजाब), व निमित कुमार पिता हरमेशचन्द्र राजपूत नि. दगलकला तहसील हरोली जिला उना (हिमाचल प्रदेश) के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफ्तार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा