नीमच से श्री सांवलिया सेठ के दरबार तक निकलेगी पैदल यात्रा, तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुटी टीम, श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर होगा बैठक का आयोजन आज

Spread the love

नीमच। शहर से एक बार फिर मंडफिया नरेश श्री सांवलिया सेठ के दरबार तक निकलने वाली पैदल यात्रा को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा हैं। श्री सांवलिया भक्त मंडल के तत्वाधान में युवा समाजसेवी अरुल अशोक गंगानगर द्वारा नीमच से श्री सांवलिया सेठ तक दो दिवसीय पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 04 फरवरी को प्रातः 10 बजे गुरुद्वारा चौराहा, सीआरपीएफ रोड़ से होगी। यात्रा की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए भक्त मंडल तैयारियों में जुट गया हैं, और इसको लेकर तैयारिया भी जोरों –शोरो से प्रारंभ हो चुकी है। आपको बता दे की मंडफिया नरेश के प्रेमियों में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। ओर यात्रा में शामिल होने के लिए श्री सांवलिया सेठ के भक्तों ने अपना पंजीयन कराना भी प्रारंभ कर दिया है। यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने तथा कार्य विभाजन व सेवा कार्यों की जिम्मेदारी सौंपने के लिए रविवार को दोपहर 12.15 बजे शहर के प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में श्री सांवलिया भक्त मंडल द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई हैं। बैठक में शहर के सभी गणमान्यजन व प्रतिष्ठित नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया हैं।
— संपर्क
निर्मल देव नरेला
9300770570

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा