युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव पर बडा आयोजन किया, 51 हजार लड्डुओं का भोग लगाकर लाखों भक्तों ने की प्रसादी ग्रहण
मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव में 51 हजार लड्डुओं का वितरण कार्यक्रम मंदसौर के इतिहास में नया रिकार्ड बन गया है। पहली बार इतने बडे स्तर पर महाप्रसादी वितरण के आयोजन से हर किसी का मन गदगद हो गया। 20 नवंबर को सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर परिसर में लड्डुओं का वितरण हुआ, लाखों भक्तों तक यह प्रसादी पहुंची, वहीं लड्डुओं की खूशबू से पूरा मंदिर परिसर महक उठा। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर (अविनाश ग्रुप नीमच, मंदसौर चित्तोडगढ, प्रतापगढ) की तरफ से 51 हजार लड्डुओं की महाप्रसादी बनाई गई थी और पुजारी परिवार को यह प्रसादी भगवान पशुपतिनाथ के चरणों में भेंट करने के लिए दी गई। वैसे हर वर्ष पुजारी परिवार द्वारा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाता है। इस वर्ष रिकार्ड तोड लड्डुओं के वितरण से महोत्सव में चार चांद लग गए। विद्वान पंडित श्री किशोर शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अविनाश ग्रुप के युवराज अरूल अशोक अरोरा गंगानगर धार्मिक कार्यक्रमों के प्रति संवेदनशील रहते है और हर धार्मिक कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाते है। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वें प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन पुजारी परिवार मंदसौर द्वारा हर वर्ष किया जाता है, इस वर्ष युवराज अरूल अरोरा की तरफ से 51 हजार लड्डू वितरण किया गया। सबसे पहले भगवान पशुपतिनाथ को लड्डुओं से सजी थाली भरकर भोग लगाया गया और भगवान भोलेनाथ को भोग लगने के बाद लड्डूओं का वितरण शुरू हुआ। मंदसौर ही नहीं बल्कि दूर-दूर के भक्तों के हाथों में लड्डू पहुंचे। देर रात तक महाप्रसादी वितरण चला।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 125 रिपोर्ट-सुनिल माली मंदसौर के केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में शुक्रवार दोपहर भोपाल से सीबीआई की टीम पहुंची यहां जिले के […]