नीलकंठ महादेव मंदिर पर नायक रघुवंशी समाज ने किया महादेव अभिषेक, हवन-पूजन कर समाज की खुशहाली की कामना, बैठक कर लिए आगामी निर्णय

Spread the love

नीमच। प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर पर बुधवार 12 फरवरी को रघुवंशी नायक समाज द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर में विराजमान भगवान महादेव का जलाभिषेक कर हवन किया गया। वृहद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजजनों द्वारा उपस्थित होकर भगवान महादेव की पूजा अर्चना कर समाज की खुशहाली की कामना की, समाज के जिलाध्यक्ष सरदारसिंह ने बताया कि रघुवंशी नायक समाज का प्राचीन इतिहास सदियों से चला आ रहा है, आर्य क्षत्रियों से जुड़े रघुवंशी नायक समाज के लोग भगवान राम के वंशज हैं। समाज की उन्नति व अस्तित्व बनाये रखने परिचय सम्मेलन कर हवन पूजन का आयोजन किया गया। वही समाज में खुशहाली बनी रहे इसकी कामना की गई। इस दौरान बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति तैयार की गई। समाजजनो ने बैठक में अपने प्रस्ताव भी रखें, जिसको अमल करने समाज के पदाधिकारियों ने प्रण लिया। वही समाज को विकास की ओर अग्रेषित करने बैठक में निर्णय लिया गया। साथ ही समाज के आगामी कार्यक्रमो को देखते हुए रणनीति बनाई गई। वही समाजजनों की बैठक हर माह 15 तारीख को होने पर सभी समाजजनो से अपील की गई। वही उक्त समाज की सभा व कार्यक्रम जिलाध्यक्ष सरदारसिंह की अध्यक्षता में समापन हुआ। इस दौरान सचिव दिनेश रघुवंशी, उपाध्यक्ष नारायण रघुवंशी, कोषाध्यक्ष नागेश रघुवंशी, सूचना संकलन से कमल नायक, राहुल रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा