नीमच। मालवा-मेवाड़ में धार्मिक आस्था के केंद्र मंडफिया धाम स्थित सांवलिया सेठ के दरबार में मत्था टेकने नीमच से पदयात्रियों का जत्था 4 फरवरी मंगलवार को नीमच से रवाना होगा। इस विशाल निः शुल्क पैदल यात्रा को लेकर श्रद्धालुओ में अपार उत्साह है। यात्रा देश में खुशहाली, अमन चैन और जिले की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निकाली जाएगी। श्री साँवलिया मित्र मण्डल नीमच, अविनाश ग्रुप के अरुल अशोक अरोरा मित्र मंडल द्वारा पैदल यात्रा का आयोजन 4 फरवरी 2025 को नीमच जिला मुख्यालय से किया जावेगा। सेठो के सेठ सांवरिया सेठ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मंडफिया धाम में प्राकट्य भगवान श्री सांवलिया सेठ तक नीमच से भव्य रूप से पद यात्रा निकाली जाएगी। अरुल अशोक अरोरा मित्र मंडल द्वारा देश में खुशहाली, अमन चैन और जिले की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर धूमधाम के साथ पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान यात्रा में सुसज्जित रथ में भगवान सांवलिया सेठ की झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी। इस दौरान पैदल यात्रियों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा यात्रा मार्ग में स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं मेडिकल सुविधा भी रहेगी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653