नीमच। जय आदिवासी युवा शक्ती (जयस) संगठन जिला नीमच ने बड़ी संख्या में शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नाम तहसीलदार संजय मालवीय को एक ज्ञापन सौपा जिसमें बताया कि पिछले दो वर्षों से आदिवासी समाज द्वारा जिले के रामपुरा नगर के स्थापक राजा रामाभील की मूर्ति स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध करवाने कि मांग की जा रही है, जिसके संबंध में कई बार आवेदन दिया गया ओर नगर परिषद अध्यक्ष रामपुरा, तहसीलदार रामपुरा, कलेक्टर नीमच सहित मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन दिया गया, परन्तु आज तक कोई सुनवाई नही हुई। इसके विपरीत रामपुरा किले को अवैध तरीके से तोड़कर कब्जा किया जा रहा है राष्ट्रीय धरोहर को जीर्णोद्वार करके संरक्षित करने के बजाय ध्वस्त किया जा रहा है, यह रामपुरा के इतिहास को मिटाने का प्रयास है दिए गए ज्ञापन में जयस ने मांग कि है कि ऐसे असंवैधानिक तरीके से विरासत को तोड़ने वालो पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए, रामपुरा मनासा या जिला प्रशासन या तो किले को अपने संरक्षण मे लेकर उसकी मरम्मत करवाए या आदिम जाती आदिवासी भील समाज किला संरक्षण समिती बनाकर उसके सुपुर्द कर उन्हे आधिपत्य दिया जाए, ताकि किले को संरक्षित कर इतिहास को बचाया जा सके, जयस संघठन ने बताया कि जिस महापुरुष द्वारा पूरे रामपुरा नगर को स्थापित किया गया हैं उन्ही की मुर्ति लगाने के लिए नगर परिषद जमीन उपलब्ध नही करवा रहा इससे बड़ी विडम्बना और क्या होगी। जयस ने चेतावनी देकर 15 दिन में मांग पूरी करने की कहा, अगर मांग नही मानी जाती तो जयस प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 334 नीमच। (जीरन) मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, पुलिस […]