नर्सिंग विद्यार्थियों का तीन साल बर्बाद करने पर तुला संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुहमांगी फीस करवा ली जमा, अब परीक्षा नामांकन फार्म भरने को लेकर टालमटोल, जिम्मेदारों को कहने पर छात्रो अभद्र व्यवहार, नर्सिंग छात्र छात्राओं ने लगाई कलेक्टर से गुहार, दिया आवेदन

Spread the love

नीमच। नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि सभी विद्यार्थी संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ग्राम चल्दु में नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। तीन साल से हमारे द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा था और अब जब परीक्षा नामांकन फार्म दाखिल करने के लिए उक्त कॉलेज के पदाधिकारी लेखापाल तथा डायरेक्टर, संचालक से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा हमें सही वास्तविकता से अवगत नही कराते हुए केवल हमें अंधेरे में रखा गया। हमसे मुहमांगी फीस प्रशिक्षण प्रवेश हेतु ले ली गई। जबकि उक्त कॉलेज की मान्यता मप्र शासन द्वारा अमान्य कर दी, उक्त कॉलेज के छात्रो के नामांकन फार्म भरने के लिये उक्त कॉलेज के डायरेक्टर, लेखापाल केवल मात्र हमसे फीस तो जमा कर ली, आगे परीक्षा फार्म इत्यादि की हमें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। विद्यार्थियों द्वारा नामांकन फार्म भरने की कहने पर हमें तारीख दी जा रही हैं। वही आज 25 नवम्बर 2024 जो की नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि हैं। वह भी निकाल दी गई और हमारा नामांकन नही भरा गया। हमारे द्वारा व हमारे पालको द्वारा जो फीस उक्त कॉलेज ने ली गई उसे पुनःलौटाने हेतु कहने पर हमारे साथ कॉलेज के जिम्मेदारों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। ओर ना फीस लौटाई जा रही हैं और ना हमारे दस्तावेज दिए जा रहे हैं। जिससे हमारा भविष्य बिलकुल ही नष्ट की कगार पर है। दिए गए आवेदन में नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने बताया हैं कि हमारे नामांकन फार्म भरने तथा संबंधित केन्द्र जबलपुर यूनिर्वसिटी से जानकारी ली गई तो विषयसूत्रो से अवगत हुआ है कि उक्त फार्म की अंतिम तिथि 25/11/2024 ही थी जो जानकारी कॉलेज द्वारा छात्रो को व उनके पालको को नही दी तथा कॉलेज द्वारा हमसे फीस तो जमा करवा ली किंतु जबलपुर से उक्त नामांकन फार्म केवल मात्र इसी कॉलेज के छात्रो के जमा नही हुए। अन्य कॉलेज जिले में जितने भी है उनके फार्म जमा हो चुके है। कलेक्टर से गुहार करते छात्र छात्राओं ने मांग की हैं कि इस संबंध में तत्काल कार्यवाही कर कॉलेज संजीवनी नर्सिंग ग्राम चल्दु के डायरेक्टर, लेखापाल को तलब कर नामांकन फार्म भरने को आदेशित करें। जिससे हमारा भविष्य अंधकार में जाने से बच जाए।
वही जब इस मामले में दबंग मालवा ने संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर अनिल सैनी से इस नम्बर 8989743222 पर चर्चा करने का प्रयास किया गया और उनका पक्ष जानना चाहा तो उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा