सरपंच पद की गरिमा को चटाई धूल, ग्रामीणों को गुमराह कर एक पत्नी की दी जानकारी, वायरल वीडियो ने खोले राज, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, ज्ञापन देकर सरपंच को हटाने मांग, जिले में कई सरपंच हुए पद से पृथक, एक ओर सही….?
नीमच। जनपद पंचायत नीमच की ग्राम पंचायत सावन के सरपंच जितेंद्र कुमार माली उर्फ जीवन पिता प्यारेलाल माली को सरपंच पद से हटाने की मांग को लेकर सावन के ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और कलेक्टर की जनसुनवाई में एक ज्ञापन सौपा और बताया कि चुनाव के समय जितेंद्र माली ने हलफनामें में गलत जानकारी दी और पद का दुरुपयोग किया। मनरेगा योजना में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ अवैध संबंधों के मामले में उज्जैन के नानाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में पकड़ाए गए थे। जिसके बाद वीडियो भी वायरल हुए हैं। दुराचारी सरपंच को पद से हटाया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। बता दे कि बीते दिनों सरपंच और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की रंगरलियां मनाते वीडियो वायरल होने के बाद दबंग मालवा न्यूज़ ने सरपंच जितेंद्र माली की सच्चाई से आम नागरिकों को अवगत करवाया था, और यह भी बताया था कि किस प्रकार सरपंच एक के बाद एक को धोखा दे रहा है। अब ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि पंचायत निर्वाचन के समय वर्ष 2022 में हलफनामे में
केवल एक पत्नी (सपना माली) का उल्लेख किया गया है, जबकि जितेंद्र कुमार माली द्वारा उषा आर्य नामक महिला से भी विवाह किया हुआ है। जो मल्हारगढ़ में शासकीय चिकित्सालय में नर्स के रूप में कार्य करती है। जिसकी जानकारी पंचायत चुनाव के समय निर्वाचन आयोग से छिपाई गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जितेंद्र कुमार माली के सरपंच पद पर रहते हुए दूसरी पत्नी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में पकड़े जाने और मारपीट के वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें उषा आर्य और पूजा मेघवाल दोनों जितेंद्र की पत्नी होने का दावा कर रही है। नानाखेड़ा पुलिस ने भी इस विवाद की पुष्टी की है। जितेंद्र के कदाचरण के कारण सरपंच के पद की गरिमा धूमिल हुई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जितेंद्र माली अपनी हवस पूरी करने के लिए इधर-उधर घुमाता रहा और आंगनवाड़ी में भी प्रभाव पूर्वक उपस्थिति दर्ज करवाता रहा। जिससे शासन के पद और धन का दुरूपयोग हुआ है। ज्ञापन में बताया गया है कि 6 सितंबर 2024 को जितेंद्र कुमार माली के विरुद्ध उसकी दूसरी पत्नी उषा आर्य द्वारा महिला पुलिस थाना नीमच में भी रिपोर्ट की जा चुकी है। जिस पर भारी दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही सरपंच जितेंद्र माली ने ग्राम पंचायत सावन के सरपंच रहते हुए मनरेगा के तहत चलने वाली योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार किया गया है और अपने-अपने मिलने वालों के खातों में राशि डलवा कर हड़प कर ली गई है, जबकि ऐसे लोगों ने मनरेगा में कोई कार्य नहीं किया है। इस कारण पद पर रहते हुए कदाचरण करने, पद का दुरुपयोग करने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ विवाहित होते हुए हिंदू मैरिज एक्ट के अगेंस्ट संबंध स्थापित करने, चरित्रहीन होने के कारण पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने को लेकर सरपंच जितेंद्र कुमार माली को पद से हटाया जाए। इस मौके पर रमेश चंद चौधरी,हरि बल्लभ शर्मा, दशरथ गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, बद्री लाल माली, प्रहलाद भट्ट, भगत राम गुर्जर, समरथ गुर्जर,विष्णु भाटी,जेतराम मालवीय सहित अनेक लोग मौजूद थे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653