ब्याजखोरो के खिलाफ आजाद समाज पार्टी मैदान में, पूजा फाइनेंस कंपनी के मालिक लोकेंद्र द्वारा की गई धोखाधडी, अवैध ब्याज वसूली कर किया जाता परेशान, पुलिस अधीक्षक तक पहुँची शिकायत

Spread the love

नीमच। जिले में इन दिनों कई प्रकार की प्रायवेट लिमिटेड कंपनी छोटे मोटे लोन देने का काम कर रही है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब दलित समाज के लोगो को आधार बनाकर लोन की राशि कई गुना ज्यादा ब्याज वसूल रही है। नीमच में ऐसे कई मामले पुलिस विभाग में दर्ज है। लेकिन उन पर कोई उचित कार्यवाही नही होने से नीमच की भोली भाली जनता को चुना लगा रहे है। वही एक और ताजा मामला जिले के समीपस्थ ग्राम कनावटी का सामने आया हैं। जहाँ कई दलित समाज के गरीब लोगो को पूजा फायनेंस नामक कंपनी के मालिक लोकेंद्र सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह गाडे द्वारा खुले आम गरीबो को कम राशि देकर अधिक राशि लाखो में भरकर वसूल रहा है। बता दे कि इस समय मे हर किसी को रुपयों की आवश्यकता पड़ती हैं। परंतु ऐसे गरीबो का खून चूसने वाले ब्याजखोरो द्वारा भोले भाले लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें रुपये उधार दे दिए जाते हैं बदले में उनसे बैंक चेक पर साइन करवा लिए जाते हैं। ताकि उक्त व्यक्ति परेशानी के चलते अगर रुपये नही भर पाए तो उनका चेक चार पांच गुना भरकर न्यायालय में केस कर दिया जाता हैं। ऐसे फायनेंस के नाम पर कम पड़े लिखे गरीब व्यक्तियों व दलित लोगो को यह ब्याजखोरो अपना शिकार बनाते हैं। वही ऐसे ब्याजखोरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी द्वारा भी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को एक शिकायती आवेदन दिया गया हैं। जिसमें पूजा फायनेंस कम्पनी पर कार्यवाही की मांग की हैं। आवेदन में बताया गया कि कम्पनी मालिक द्वारा गरीब लोगो को जान से मारने की धमकी दे कर गालीगलोच करता की जाती हैं। जिससे जिले में कई दलित परिवार के लोग परेशान एवं पीड़ित हैं कई लोगो ने उक्त लोकेंद्र सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह गाडे के खिलाफ पुलिस थानों पर शिकायत कर रखी है।लेकिन उक्त व्यक्ति की राजनीतिक पकड़ होने से कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती है। पूजा फायनेंस मालिक लोकेंद्र सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह गाडे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर आवेदन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा