नीमच। मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पड़दा के गांव मातारुंडी स्थित महामाया जोगणियां माता के मंदिर पर शनिवार रविवार की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले चटका दिए, वही माता जी की प्रतिमा से जेवरात चुरा लिए। मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पड़दा के अंतर्गत ग्राम मातारुंडी के अतिप्राचीन जोगणियां माता मंदिर पर चोरो ने दान पात्र सहित माता जी का चांदी का मुकुट चुरा लिया। जिसके बाद शनिवार को मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वही खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 284 नीमच।(सरवानिया महाराज)। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक […]