चिताखेड़ा बैंक लूट का प्रेस वार्ता कर किया खुलासा, देशी कट्टों से फायरिंग कर की 71660 रुपये की लूट, आरोपी कॉलेज के स्टूडेंट, अपने शोख मौज के लिए बने बैंक लुटेरे, 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद नीमच पुलिस को मिली सफलता, राजस्थान के दोनों आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

नीमच। माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश द्वारा जिलों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में बीते दिनों दिनांक 18.09.2024 की दोपहर 12:40 से 12.45 बजे के मध्य पुलिस थाना जीरन अन्तर्गत ग्राम चिताखेड़ा स्थित म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा चीताखेडा के अंदर अज्ञात दो आरोपियों द्वारा देशी कट्टा व पिस्टल से फायर कर वहीं मौजूद लोगो को जान से मारने की नियत से फायर किया जिससे दो महिलाएं व चौकीदार घायल हुऐ तथा केश काउन्टर से नगदी 71660 रूपयें लूटकर ले गये। उक्त घटना पर से पुलिस थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 265 / 18.09.2024 धारा 109,309 (6),311, 3(5) बीएनएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गयी। ग्राम चीता खेड़ा स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े हुई का नीमच पुलिस ने दिनांक 6 अक्टूबर रविवार को पर्दा फाश कर दिया। विशेष पुलिस टीमों द्वारा अंतर राज्य बैंक लूट राजस्थान गैंग के मुख्य सरगना और उनके साथी को गिरफ्तार कर प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें बैंक लूट के मामले का खुलासा किया। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु स्वयं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में 10 विशेष पुलिस टीमों का गठन थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन, उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौर थाना नीमच सिटी, सउनि गोपाल तनान, प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें, सउनि कप्तान सिंह चौकी प्रभारी नयागांव सउनि रामपाल सिंह, सउनि कप्तान सिंह उनि आर.के. सिंगावत, सउनि विरेन्द्र सिंह बिसेन, सउनि भेरूसिंह शक्तावत के नेतृत्व में किया गया। पुलिस टीमों को एस. पी. अंकित जायसवाल द्वारा अलग अलग टास्क दिये जाकर उनकी स्वंय मोनिटरिंग की गयी। विशेष पुलिस टीमों द्वारा नीमच जिलें एवं समीपवर्ती निम्बाहेडा, छोटी सादड़ी, बड़ी सादड़ी, चित्तौडगढ़, कोटा सहित अन्य स्थानों पर दबिशें दी जाकर लगभग 200 से 250 सदेहियों से पूछताछ की गई। घटना का खुलासा करते हुए एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि बैंक के आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे कंगाल पर प्राप्त फुटेज का विश्लेषण कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए विशेष पुलिस टीमों के सदस्य द्वारा मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में लगभग 400 किलोमीटर तक के टोल नाको एवं अन्य स्थानो के सीसीटीवी कैमरा का विश्लेषण किया गया। वही सूचना तंत्र से प्राप्त कैमरो तथा इनपुट का सुक्ष्म विश्लेषण किया गया। बैंक लूट की घटना में उपयोग की गई स्प्लेंडर गाड़ी के सबंध में नीमच, चित्तौड़गढ़ एवं कोटा आरटीओं से उक्त वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। बैंक लूट की घटना के खुलासे को लेकर पुलिस टीमों द्वारा आसपास के जिलों में इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के साथ साथ उक्त स्थानों में जेल में इस प्रकार की वारदात करने वाले पूर्व में बंद अपराधियों से भी जेलों में जाकर आरोपियों की पहचान करवाई गई। घटना के खुलासे को लेकर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और इस दौरान कई ईनामी आरोपियों एवं वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा गया। जिले में कॉम्बिंग गश्त करवाई जाकर इस प्रकार की वारदातों में शामिल निगरानी शुदा बदमाशों को चेक किया जाने के साथ ही इस प्रकार की वारदातों में जेल से छूटे आरोपियों को चेक किया गया। सीसीटीवी कैमरो तथा अन्य उन्नत तकनीकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र से प्राप्त इनपुट के सूक्ष्म विश्लेषण उपरांत जिला नीमच के पुलिस थाना जीरन अन्तर्गत ग्राम चिताखेड़ा के बैंक में हुई लूट की वारदात को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के ग्राम गुर्जर बडोदा के रघु उर्फ रघुराज गुर्जर द्वारा अपने साथी के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया जाने संबंधी तथ्य प्राप्त हुए। विवेचना के दौरान पुलिस टीमों को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चिताखेडा बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी रघु उर्फ रघुराज मोटर सायकल से हिंडोन सिटी राजस्थान तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीमों द्वारा तत्काल उक्त दिशा की तरफ मूव करते हुए हिंडोन सिटी सराफा बाजार से रघु उर्फ रघुराज को पकड़कर ग्राम चित्ताखेड़ा बैंक लूट वारदात में शामिल अन्य सदस्य के बारे में पूछताछ करते रूपेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी गंगापुर सिटी का होना बताया जाने पर पुलिस टीमों द्वारा गंगापुर सिटी स्थित नसिया कालोनी से रुपेन्द्र सिंह गुर्जर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा दिनांक 18.09.2024 को ग्राम चिताखेडा स्थित म.प्र ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त देशी क‌ट्टे एवं पिस्टल को रास्ते में छुपाने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर देशी कटें एवं पिस्टल को आरोपी की निशादेही से बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं घटना कारित करने में उपयोग किये गये रास्ते की तस्दीक एवं देशी कट्टे एवं पिस्टल की बरामदगी से वापस आने के दौरान आरोपी रघु उर्फ रघुराज गुर्जर द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं घेराबंदी कर पकड़ा गया। रघु उर्फ रघुराज गुर्जर द्वारा भागने के प्रयास के दौरान गड्डे में गिरने के दौरान पत्थर से टकराकर पैर में चोट आ गई। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम कैसे दिया गया बताया जिसमें आरोपियों द्वारा गूगल सर्च इंजन के माध्यम से म.प्र. राजस्थान के बॉर्डर एरिया के ऐसे स्थान सर्च किये गये जहां बैंक स्थित है तथा संबंधित कस्बे से थाने की दूरी अधिक हो ताकि पुलिस तत्काल न पहुंच सके। गूगल पर सर्च करते ग्राम चीताखेडा से थाना जीरन की दूरी लगभग 11 किमी होने से चिताखेडा बैंक चिन्हित किया गया था। रूट हेतु आरोपियो द्वारा गूगल मेप का सहारा लिया जाकर घटना के 02 दिन पूर्व से ही बैंक की रेकी की गई थी। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल हीरो स्पलेन्डर में लोकल वाहन नम्बर की नम्बर प्लेट एमपी 44 की नकली लगाकर घटना की गई तथा घटना को करने के पश्चात रास्ते में असली नम्बर प्लेट लगाई गई। घटना कारित करते समय पहने कपडे रास्ते में बदल दिये गये ताकि पहचान न हो सके एवं दोनों आरोपियो के द्वारा पहचान छिपाने व कैमरे से बचने के लिए मास्क का उपयोग किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं जिसमें से एक आरोपी रघु उर्फ रघुराज पिता धर्मराज गुर्जर उम्र 22 साल निवासी गुर्जर बडोदा थाना बड़ोदा जिला सवाई माधवपूर राजस्थान घायल हुआ था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी रघु उर्फ रघुराज गुर्जर के विरुद्ध बैंक लूट के 07 प्रकरण पूर्व से दर्ज है। इसके द्वारा अपना पहला अपराध ही बैंक लूट का किया गया था तथा बैंक लूट की ही वारदातें किया करता था। बैंक लूट के मास्टर माइंड रघु उर्फ रघुराज गुर्जर द्वारा कई जगह बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया जिसके कारण कई जिलों की पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी के विरूद्ध वर्तमान में गंगापुर सिटी पुलिस द्वारा स्थायी एवं गिरफ्तारी वांरट जारी है। वही दूसरा आरोपी रूपेन्द्र सिंह पिता ईश्वर सिह जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी नसीया कालोनी गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर राजस्थान का गिरफ्तार हुआ है। जिसके द्वारा यह पहला अपराध बैंक लूट का किया गया हैं। इस पूरी कार्यवाही में नीमच जिले की पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा