नीमच। बीते दिनों तेज बारिश होने के चलते शहर की यादव मंडी हम्माल मोहल्ले की निवासी बुजुर्ग महिला का कच्चा घर गिर गया। जिससे महिला बेघर होकर इधर उधर रहने के लिए भटक रही हैं। दरहसल पीड़ित बुजुर्ग महिला मुन्नी बाई पति स्व. हुकम चन्द्र यादव निवासी हम्माल मोहल्ला यादव मण्डी नीमच का कच्चा घर कवेलू नुमा जो कि बारिश के कारण दिनांक 05/08/2024 को शाम 6:00 बजे अचानक गिर गया है। जिसका सर्वे क्षेत्र के पटवारी अरविन्द लोहारिया एवं पुलिस विभाग एंव नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा मौके का पंचनामा बनाया और बोला था कि मकान का मेटेरियल भरवा देगे और जो भी शासन से मदद होगी हम जल्द से जल्द दिलावा देगे लेकिन अगले दिन दो व्यक्ति आये और आधा अधूरा मेटेरियल भर के चले गये बाकी का मटेरियल ज्यो के त्यो पडा है और कोई सुध लेने वाल नही है और किसी प्रकार की कोई शासन से सहायता भी नहीं मिली। बुजुर्ग महिला ने कई बार आवेदन भी दे दिया लेकिन अभी तक किसी ने सुध नही ली। प्रार्थी ने आवेदन में यह भी बताया कि वह अपनी पोती जेसिका यादव के साथ अकेली रहती हैं और उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। बुजुर्ग महिला के पुत्र और बहु की भी मृत्यु हो चुकी है और पोती व महिला का रहने का एक मात्र स्थान कच्चा घर ही था और हमारे कमाने खाने का साधन भी नहीं है जैसे तैसे मैं और मेरी पोती अपना गुजर बसर कर है ओर अभी बारिश का दौर चल रहा है, अचानक घर गिर जाने के कारण काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग महिला मुन्नी बाई द्वारा आवेदन देकर मांग की गई कि शासन के और से शीर्घ अति शीघ्र सहायता की जाये, जिससे बुजुर्ग महिला का घर पुनः निर्माण किया जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 714 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थाे की तस्करी […]