अवैध मादक पदार्थ तस्करों का धरपकड़ अभियान, शेषपुर का तस्कर खागरमल ट्रैक्टर में भरकर निकला अवैध डोडाचूरा, फिर सामने आई फतेहसिंह आंजना की टीम, तलाशी में 45 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में जीरन पुलिस को मिली सफलता
नीमच। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक फतेहसिंह आंजना की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कुल 45 किलो ग्राम डोडाचूरा व स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 44 ए.ए 2356 मय ट्राली सहित 01 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। जीरन पुलिस द्वारा बताए अनुसार दिनांक 11.08.2024 को थाना जीरन पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महु नीमच रोड हर्कियाखाल पुलिस सहायता केन्द्र के सामने आम रोड़ पर नाकाबंदी कर स्वराज ट्रैक्टर नम्बर एमपी 44 ए.ए 2356 मय ट्राली से आरोपी खागरमल उर्फ सागरमल पिता किशनलाल मीणा उम्र 36 साल निवासी शेषपुर थाना मनासा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 45 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए थाना जीरन पर अपराध कमांक 223/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसधान में लिया गया है। वही एक आरोपी को गिरफ्तार कर 03 प्लास्टिक के कट्टों में 45 किलोग्राम डोडाचुरा ट्रेक्टर नम्बर एमपी 44 ए.ए 2356 मय ट्रॉली जप्त की हैं। उक्त कार्य में निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन एवं हर्कियाखाल पुलिस सहायता केंद्र के उपनिरीक्षक फतेहसिंह आंजना की टीम का सराहनीय व उल्लेखनिय योगदान रहा है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 871 दबंग मालवा पिपलियामंडी। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के पास निवासरत […]
Spread the love Post Views: 113 नीमच। नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर […]